trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02701515
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Patna News: बिहार में पुलिस पर फिर हमला, पटना में वारंटी को पकड़ने गए पुलिस वालों की पिटाई!

Attack On Bihar Police: गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत चोरी के आरोपी व वारंटी राकेश यादव को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पुलिसवाले गए थे. पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस वालों पर हमला करके उसे भगा दिया.

Advertisement
पुलिस पर फिर हमला
पुलिस पर फिर हमला
K Raj Mishra|Updated: Apr 01, 2025, 06:27 AM IST
Share

Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से पुलिस पर हमला होने की खबर सामने आई है. इस बार पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में विद्युत चोरी के आरोपी राकेश यादव को पकड़ने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने आरोपी को भी पुलिस हिरासत से छुड़ा कर भगा दिया. बता दें कि आरोपी राकेश यादव वारंटी बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर काफी देर तक मैनपुरा इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है और राकेश यादव के पड़ोसी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सूरज के परिजन उसे निर्दोष बता रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विद्युत चोरी का आरोपी व वारंटी राकेश यादव अपने मैनपुरा स्थित घर पर है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिविल ड्रेस में रविवार (30 मार्च) की रात करीब 10 बजे छापेमारी की और राकेश यादव को पकड़ लिया. इसके बाद उसे अपने साथ पुलिस ले जाने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों ने रोक लिया. पुलिस ने अपना आइकार्ड दिखाया और लोगों को यह बताया कि विद्युत चोरी के मामले में राकेश के खिलाफ में वारंट भी जारी है. उसकी कॉपी भी लोगों को दिखाई, लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस पर हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की करके राकेश यादव को मौके से भगा दिया. पुलिस वहां से किसी तरह से वापस लौटी और फिर से दलबल के साथ छापेमारी की.

ये भी पढ़ें-

इसी तरह से धनरुआ के कादिरगंज के पांडेय बिगहा गांव में भी पुलिस वालों पर हमला किया गया. यहां पुलिस जब एक फरार आरोपी कौलेश कुमार उर्फ अमित को गिरफ्तार करने गई तो लोगों ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया. इस हमले में दारोगा रवीश कुमार, गृह रक्षक हिमांशु कुमार और धर्मेन्द्र कुमार घायल हो गए. ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करते हुए आरोपी कौलेश कुमार उर्फ अमित को छुड़ा लियाय इस घटना के संबंध में पुलिस ने अपने बयान के आधार पर 11 नामजद और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिपोर्टर- प्रकाश सिन्हा

Read More
{}{}