Purnia Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आया है. यहां बंगाल के मवेशी व्यापारी को गोली मारकर लूट लिया गया. बदमाशों ने व्यापारी के साथियों को भी मार-मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के डिबरी पुल के समीप बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर बंगाल के मवेशी व्यापारी को गोली मार दी, जबकि 5 अन्य को पिस्टल के वट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश व्यापारी से 3.50 लाख कैश लूटकर फरार हो गए. गोली व्यापारी के पेट में जा लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वारदात को लाल रंग की कार से आए 8 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया, इनमें से तीन हथियार से लैस थे. व्यापारी के कमर में गोली लगने से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. फायरिंग में जख्मी व्यापारी को अन्य साथियों की मदद से GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है, जहां व्यापारी की नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज पूर्णिया GMCH में ही चल रहा है.वहीं फायरिंग में जख्मी मवेशी व्यापारी की पहचान बंगाल के मालदा जिला के पोखरिया थाना के संबलपुर टाल निवासी सरफुल हक (50)के रूप में हुई है. जबकि अन्य घायल इसी गांव के रहने वाले हैं. जिनका नाम मो ख़ाबिर 46, हसमुद्दीन 50, मो सदाब 40, अमीरूल 40 के अलावा पिकअप ड्राइवर मो अनर 43 भी घायल है.
ये भी पढ़ें- 24 आतंकी दिखने के बाद हाई अलर्ट, खराब मौसम में भी नेपाल बॉर्डर चल रहा सर्च ऑपरेशन!
घटना की जानकारी देते हुए बदमाशों के मारपीट में जख्मी मवेशी व्यापारी मो ख़ाबिर ने बताया कि वे अपने 5 अन्य साथियों के साथ मालदा जिला के पोखरिया थाना के संबलपुर टाल गांव से पिकअप पर बैठकर मवेशी की खरीद के लिए बनमनखी हटिया आ रहे थे. इसी क्रम में सरसी थाना क्षेत्र के डिबरी पुल के समीप लाल रंग की कार पीछा करते हुए उनके पिकअप के आगे आई और कार से उतरे बदमाशों ने पिकअप को फिल्मी स्टाइल में घेर लिया. वे 8 की संख्या में थे, इनमें से तीन के पास हथियार था. हथियार दिखाकर बदमाशों ने पास में रखे कैश निकालने को कहा. इसका सरफुल हक ने विरोध किया, जिससे बौखलाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग कर दी. इनमें से एक गोली सरफुल हक के पेट में जा लगी. फायरिंग के बाद सरफुल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: जेल में बनाई CBI की फर्जी टीम! बाहर निकलते ही कर दिया कांड
बदमाशों ने उसके पॉकेट से 70 हजार कैश निकाल लिए. इसके बाद मारपीट करते हुए सभी 5 व्यापारियों को मिलाकर 3.50 लाख कैश की लूट कर ली. बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के वट से मारा, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं वारदात के बाद बेखौफ बदमाश बड़ी ही आसानी से लूटी गई कैश लेकर लाल रंग की कार पर सवार होकर भाग निकले. वे बदमाशों को नहीं जानते, मगर उनका हुलिया अच्छी तरह पहचान लिया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!