trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02064376
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Bihar Murder: बगहा में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, शव जलाने की भी कोशिश

Bihar Double Murder: बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित बगहा में बुधवार को पुलिस ने एक घर से दो महिलाओं के शव बरामद किए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर मां और बेटी की हत्या कर दी. 

Advertisement
Bihar Murder: बगहा में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, शव जलाने की भी कोशिश
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 17, 2024, 06:23 PM IST
Share

बगहा: Bihar Double Murder: बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित बगहा में बुधवार को पुलिस ने एक घर से दो महिलाओं के शव बरामद किए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर मां और बेटी की हत्या कर दी. आशंका जताई गई है कि शवों को जलाने की भी कोशिश की गई है. 

एक मकाम से मां और बेटी का शव बरामद 
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पटखौली ओपी क्षेत्र के कुम्हार बगीचा टोला वार्ड नं-3 में एक मकान से मां और बेटी का शव बरामद किया गया. मृतकों की पहचान शोभा तिवारी (40) एवं उनकी विवाहिता पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है.

पुलिस के अनुसार, शव जले हुए हालत में मिले
पुलिस का कहना है कि शव जले हुए हालत में मिले है और शव के आस-पास खून की छींटे भी मिली है. मृतक के परिजनों को आशंका है कि हत्या करके शव को जलाया गया है. बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर अनुसंधान कर रही है. 

मुजफ्फरपुर से बुलाया गया एफएसएल की टीम
पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने आगे बताया कि मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, अनुसंधान जारी है. उन्होंने आगे बताया कि घटना की जांच के लिए श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है. कुछ तथ्य प्रकाश में आए हैं. 

जानकारी के अनुसार, महिला का विवादों से गहरा नाता रहा
उन्होंने आगे बताया कि कुछ तथ्य प्रकाश में आए हैं जिनको लेकर अनुसंधान किया जा रहा है. निकट भविष्य में कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मृतक महिला का विवादों से गहरा नाता रहा है और महिला कई लोगों के खिलाफ पुलिस और न्यायालय में मुकदमा दर्ज करा चुकी थी. 

इनपुट -आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: क्या 22 जनवरी को इंडिया के नेताओं की धड़कनें बढ़ाने वाले हैं नीतीश कुमार, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या अयोध्या जाएंगे?

Read More
{}{}