trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02016075
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Bihar Crime: मधेपुरा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, बांसवाड़ा में छुपा कर रखी थी 655.71 लीटर शराब, तस्कर फरार

Madheoura Crime: मधेपुरा में उत्पात टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी में गांव के बांसवाड़ा में छुपा कर रखे गए 70 कार्टून यानी 655.71 लीटर विदेशी झारखंड ब्रांड शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है.

Advertisement
Bihar Crime: मधेपुरा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, बांसवाड़ा में छुपा कर रखी थी 655.71 लीटर शराब, तस्कर फरार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 18, 2023, 11:19 AM IST
Share

मधेपुरा: Madheoura Crime: बिहार के मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भलुआही गांव में उत्पात टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी में गांव के बांसवाड़ा में छुपा कर रखे गए 70 कार्टून यानी 655.71 लीटर विदेशी झारखंड ब्रांड शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. 

दोनों शराब तस्कर मौके से फरार 
बताया जा रहा है कि यह शराब की खेप नए वर्ष के आगमन पर खपाने की तैयारी थी. जिस पर उत्पाद टीम ने पानी फेर दिया. हालांकि शराब के गोरखधंधे में शामिल तस्कर मौके वारदात से फरार हो गया. वहीं उत्पाद टीम ने शराब बरामद कर फरार तस्कर प्रेम सागर और पंकज यादव पर उत्पाद अधिनियम के तहत फरार अभियोग दर्ज की है. 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी 
इस मामले को लेकर मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद टीम को रविवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन पर रखी भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मधेपुरा आ रही है, लेकिन यह बड़ी खेप ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के भलुआही गांव के बांसवाड़ा में ही अनलोड हो रहा है. 

जब्त शराब की बाजार मूल्य लगभग 10 लाख से अधिक
वहीं मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया मिली सूचना के आधार पर जब घेराबंदी की गई तो शराब की बड़ी खेप छोड़कर तस्कर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने शराब बरामद कर शराब तस्कर के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज की गई. शराब तस्कर प्रेम सागर कुमार और पंकज यादव भलूआही गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की बाजार मूल्य लगभग 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
इनपुट- शंकर कुमार 

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: रेलवे के खिलाफ कौन? बिहार में अब पवन एक्सप्रेस पर पथराव, AC कोच के खिड़कियों के शीशे टूटे

Read More
{}{}