Encounter In Bihar: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा था. आए दिन फायरिंग, हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती जैसी घटनाएं सुर्खियों में रहती थीं. ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट, दिनदहाड़े हत्याएं और पुलिस पर हमले आम हो गए थे. लेकिन अब बिहार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. बीते 36 घंटे में पुलिस ने चार बड़े एनकाउंटर किए हैं, जिसमें कई कुख्यात अपराधी या तो ढेर हुए या गिरफ्तार कर लिए गए. यह ऑपरेशन पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
वहीं राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हमलावर रही है. खासकर दो एएसआई की हत्या के मामले के बाद सरकार पर दबाव और बढ़ गया था. जिसके बाद इस पर सख्त रुख अपनाते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया था कि अपराध को खत्म करने के लिए हर संभव तरीका अपनाया जाए, जिसमें एनकाउंटर भी शामिल हो सकता है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तब कहा था, "हम सुशासन के लिए सत्ता में आए हैं और इसे सुनिश्चित करेंगे. आज माफिया पर काफी हद तक लगाम लगाई गई है, लेकिन कुछ लोग सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशासन को ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें उनकी भाषा में जवाब देना चाहिए. अगर जरूरत पड़े, तो एनकाउंटर करें. सरकार का पूरा समर्थन है."
बिहार पुलिस अब राज्य में बढ़ते अपराध से निपटने के लिए सक्रिय रुख अपनाती दिख रही है, जैसा कि महज 36 घंटों में चार मुठभेड़ों से पता चलता है.
दानापुर में मुठभेड़, गैंगस्टर सोनू गिरफ्तार
पटना जिले के मनेर में हत्या और अन्य संगीन अपराधों में वांछित अपराधी सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. जैसे ही पुलिस पहुंची, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सोनू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. इस एनकाउंटर के दौरान इलाके में भारी तनाव देखा गया.
हाजीपुर में एनकाउंटर
हाजीपुर में बिदुपुर बाजार के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधियों—विशाल कुमार उर्फ फूदेना और सुशील कुमार—को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिनपर हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दुलारपुर बागीचे में छिपे हुए हैं. जब पुलिस पहुंची, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी घायल हो गए और उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरा में कुख्यात चुनमुन झा ढेर
आरा में 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट का मास्टरमाइंड चुनमुन झा एसटीएफ के हाथों मारा गया. अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. लेकिन चुनमुन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. इस मुठभेड़ में छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए. चुनमुन झा कई संगीन मामलों में वांछित था, और उसपर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पटना में गैंगस्टर भरत शर्मा गिरफ्तार
पटना के नौबतपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच दो घंटे तक मुठभेड़ चली. पुलिस को सूचना मिली थी कि भरत शर्मा अपने गुर्गों के साथ शेखपुरा गांव में मौजूद है. जैसे ही पुलिस पहुंची, उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसके बाद डरकर भरत शर्मा और उसके दो साथियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उनके पास से कार्बाइन और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं.
बिहार पुलिस का बड़ा संदेश
पटना से लेकर अररिया और वैशाली से लेकर नौबतपुर तक बिहार पुलिस द्वारा कुख्यात अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर से अपराधियों में दहशत का साफ संकेत है. हाल ही में की गई इन कार्रवाइयों से पता चलता है कि सरकार और पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है. लगातार बढ़ते अपराधों से परेशान जनता को अब राहत की उम्मीद जगी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में गरजे लालू यादव, बोले- तेजस्वी को बनाएं मुख्यमंत्री
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!