बिहार पुलिस अब बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. पिछले 48 घंटों में राज्य में एक के बाद एक 5 बड़ी पुलिस मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें अपराधियों को पुलिस की गोली लगी है. पटना में अकेले तीन जगहों पर एनकाउंटर हुए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर और वैशाली में भी पुलिस मुठभेड़ में अपराधी घायल हुए हैं. ये सभी मुठभेड़ 12 और 14 जून को अंजाम दिए गए हैं. यह दर्शाता है कि बिहार पुलिस अब अपराधियों को ठोस और सख्त अंदाज में जवाब दे रही है.
पटना में पुलिस का तीन एनकाउंटर
पटना पुलिस का अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 'रौद्र रूप' इस समय देखने को मिल रहा है. 12 और 14 जून को पटना में लगातार तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई हैं. पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास गार्ड राजा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बिहटा के नारायणपुर में छापेमारी कर आरोपी इशु कुमार को गिरफ्तार किया. जब पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने आगे बढ़ी तो इशु पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करने लगा. कई बार चेतावनी देने पर भी जब वो नहीं रुका, तो पुलिस ने निशाना बनाकर उसके बायीं जांघ में गोली मारी, जिससे वो वहीं गिर पड़ा.
वहीं, शनिवार (14 जून) को ही पटना में दो और अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई. खुसरुपुर में कुख्यात अपराधी अंगेश कुमार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल किया. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि खुसरुपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट के करीब डेढ़ दर्जन मामलों में वांछित अंगेश कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था. जबकि, दानापुर में कुख्यात अपराधी विवेक कुमार को भी पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारी है.
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के श्री घाट पर देर रात पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. 25,000 रुपये के इनामी और टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात विवेक कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देखते ही टॉप 10 अपराधी विवेक कुमार ने उन पर कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी. अपनी जान बचाने और जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस फायरिंग में एक गोली सीधे अपराधी विवेक कुमार के पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. गोली लगने के बाद विवेक कुमार के जमीन पर गिरते ही, पुलिस ने बिना देरी किए उसे चारों तरफ से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया.
वैशाली में भी बदमाश घायल
हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को भी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश राजीव माली जख्मी हो गया, जो दिग्घी कला का रहने वाला है. जख्मी हालत में उसे पटना रेफर किया गया. उसके एक अन्य साथी प्रमोद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पटना के दानापुर का रहने वाला है. वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और सदर थाने की पुलिस राजीव माली को उसके घर पकड़ने गई थी, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में राजीव माली को गोली लगी.
मुजफ्फरपुर में हिस्ट्रीशीटर राहुल को लगी गोली
मुजफ्फरपुर में भी एनकाउंटर हुआ है. सरैया थाने के काली स्थान के पास शुक्रवार दोपहर को पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर राहुल कुमार उर्फ राइडर को गोली लगी. राइडर के पैर में पुलिस ने गोली मारी. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ लूटपाट करने वाला अपराधी काली स्थान के पास आया होगा. लेकिन कुछ दूर पहले शौच जाने की बात कहकर वह बहाने से गाड़ी से उतरा. उसके बाद दारोगा से पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह जख्मी हो गया. यह साफ है कि बिहार पुलिस अब अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने के मूड में नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, पटना के नए एसएसपी बने कार्तिकेय शर्मा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!