trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02793572
Home >>Bihar Jharkhand Crime

अब बिहार में नशा और साइबर क्राइम वालों की खैर नहीं! बिहार पुलिस में दो नई यूनिट का होगा गठन

बिहार पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए दो नई यूनिट बना रही है. एक स्टेट नार्कोटिक यूनिट और दूसरी साइबर क्राइम यूनिट प्रोहिबिशन. इन यूनिटों का उद्देश्य नशे के धंधों और ऑनलाइन अपराधों को रोकना है.

Advertisement
बिहार पुलिस में दो नई यूनिट का होगा गठन
बिहार पुलिस में दो नई यूनिट का होगा गठन
Saurabh Jha|Updated: Jun 09, 2025, 06:19 PM IST
Share

बिहार पुलिस अब अपराध नियंत्रण को और मजबूत करने की तैयारी में है. पुलिस मुख्यालय ने दो नई इकाइयों के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर सरकार ने भी मुहर लगा दी है. जल्द ही कैबिनेट से इसकी औपचारिक मंजूरी मिलने की उम्मीद है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

नशे पर नियंत्रण के लिए बनेगी स्टेट नार्कोटिक यूनिट
बिहार में नशीली दवाओं और पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ‘स्टेट नार्कोटिक यूनिट’ बनाई जा रही है. यह यूनिट खासतौर पर शराबबंदी कानून और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर निगरानी रखेगी. आम लोग भी इस यूनिट को नशीले कारोबार से जुड़ी सूचना दे सकते हैं. इसके लिए पुलिस ने दो नंबर जारी किए हैं – 0612-22294318 और 22294319.

साइबर क्राइम यूनिट को भी मिलेगा नया रूप
तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए ‘साइबर क्राइम यूनिट प्रोहिबिशन’ नाम की नई यूनिट बनाई जा रही है. इसका मकसद ऑनलाइन ठगी, फेक न्यूज़, डिजिटल फ्रॉड जैसी घटनाओं को रोकना है. इससे तकनीक के जरिए होने वाले अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

रेप और गैंगरेप पर एडीजी का बयान
राज्य में रेप और गैंगरेप के मामलों को लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि इन घटनाओं में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन यह संख्या अप्रत्याशित नहीं है. पुलिस इन मामलों में तेजी से कार्रवाई कर रही है.

पटना मां-बेटी हत्याकांड पर पुलिस की जानकारी
पटना में मां-बेटी की हत्या को लेकर एडीजी ने बताया कि पीड़ित परिवार का झगड़ा आसपास के लोगों से हुआ था. प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि उसी विवाद के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें- जानना चाहते हैं पटना मेट्रो कहां-कहां रुकेगी? रूट और टनल की पूरी डिटेल यहां है

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}