Jharkhand Crime: बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले से गौ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां 7 गायों और एक गाय के बच्चे को बरामद करते हुए एक गौ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र का है. बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक गौ तस्कर को 7 गायों और एक गाय के बच्चे के साथ उस समय पकड़ा, जब गायों से लदी पिकअप वैन संदिग्ध अवस्था में रेलवे कॉलोनी के पास खड़ी थी.
ये भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा से संबंध बनाने को बेकरार था BPSC शिक्षक, मौका देख कर लिया किडनैप...
ग्रामीणों को सूचना प्राप्त हुई कि बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे स्कूल के पीछे एक पिकअप गाड़ी लगी हुई थी, वहां काफी हलचल हो रही थी. ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक पिकअप गाड़ी में 7 गाय और एक गाय का बच्चा काफी समय से हलचल कर रहा है. वहां कोई गाड़ी को देखने वाला नहीं था.
ये भी पढ़ें: 'विपक्ष गुमराह कर रहा', वक्फ संशोधन बिल को लेकर शाहनवाज हुसैन ने दिया बड़ा बयान
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा बालीडीह थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक मौके से वाहन चालक-फरार हो गया था. हालांकि, गौ तस्करी करने वालों का एक सहयोगी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसे ग्रामीणों ने बालीडीह थाना को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि इन गायों को बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था. बता दें कि गौ तस्करी एक कानूनी जुर्म है. अगर कोई गौ तस्करी करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है.
इनपुट - मृत्युंजय तिवारी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!