Bokaro News: झारखंड के बोकारो जिले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है, जिसमें कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है. यह घटना बेरमो के कथारा बाजार टांड़ में दो पक्षों के बीच हुई, जहां देर रात सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के तरफ से कुल 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, चार लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र की है. जहां घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल पुलिस और कथारा ओपी पुलिस प्रशासन पहुंचीं और वहां की स्थिति को नियंत्रण किया.
ये भी पढ़ें: निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए लगाई
बताते चले कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा बाजार टांड़ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ अमर कुमार ने सभी घायलों का उपचार किया और घायलों की स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पहले गर्दन तोड़ी, फिर तोड़ा हाथ और मार दी 5 गोली, नाई की हत्या से हिल गया नालंदा
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह और कथारा ओपी पुलिस प्रशासन सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना को लेकर पूर्व मुखिया ने बताया कि दोनों ओर से छत ढलाई और सीढ़ी निर्माण को लेकर विवाद था. इसको लेकर पहले भी एक बार पंचायती की गई थी, लेकिन मामला सुलझा नहीं और दोनों तरफ से आज मारपीट देखने को मिली है.
इनपुट - मृत्युंजय तिवारी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!