Bokaro Firing: झारखंड के बोकारो जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पहले अपराधियों ने एक फल व्यवसायी को गोली मारी फिर उन्हीं अपराधियों ने उसे अस्पताल भी पहुंचाया और वहां घायल को छोड़कर फरार हो गया. दरअसल, बोकारो में आज एक फल व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. जहां सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के कार से भागता हुआ वीडियो भी कैद हो गया है. अपराधियों ने बोकारो के एक फल व्यवसायी के सीने में गोली मारी है. गोली सीना चीरते हुए बाहर निकल गई. घायल को अस्पताल में अपराधियों के द्वारा ही पहुंचाया गया. फिलहाल घायल की स्थिति ठीक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़की के विवाद में बदमाशों द्वारा फल विक्रेता पर गोली चलाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले के एक दोस्त को भी गोली लगी है. गोली चलाने वाले चार लोग कार से आया था. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच और अपराधियों के तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान, नल जल योजना केवल बनी ठेकेदारों की कमाई!
बता दें कि एक फल व्यवसाई को अपराधियों ने उस समय गोली मारी जब वो अपने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट स्थित फल गोदाम से अपना फल लगाने वाला ठेला निकाल रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर गोली चला दी, गोली व्यक्ति के दांए सीने को चीरते हुए आर पार हो गई और वो बुरी तरह से घायल हो गया. घायल फल व्यवसायी का इलाज चास स्थित केएम मेमोरियल में किया जा रहा है. पत्नी सुमिरन कुमारी ने कहा कि वो फल व्यवसायी है और सेक्टर 4 सिटी सेंटर के सब्जी मार्केट में फल का ठेला लगाकर व्यवसाय का काम करता है.
पत्नी ने बताया कि मेरे पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं, फिर गोली किसने और क्यों चलाया पता नहीं. वहीं, फल व्यवसायी के दोस्त ने बताया कि एक दूसरा लड़का एक लड़की को भगाकर बोकारो लाया है. जो फल व्यवसायी के मोबाइल से कभी-कभी बात किया करता था. उसी मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए अपराधी फल व्यवसायी विवेक साव के पास चार की संख्या में कार से पहुंचा और जब वो लक्ष्मी मार्केट में अपना ठेला निकाल रहा था, तो नाम पूछा जिसके बाद थप्पड़ मारते हुए गोली चला दिया.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में तूफानी बारिश का कहर, युवक के ऊपर गिरा पेड़, हुई दर्दनाक मौत
इस गोलीबारी में जहां फल व्यवसायी विवेक कुमार घायल हो गया और अचेत होकर गिर गया. वहीं, गोली चलाने वाले के एक दोस्त के हाथ में भी गोली लगी है. अपराधियों ने घायल फल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती भी कराया और फिर भाग गया. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन दलबल के साथ पहुंचे और घायल फल व्यवसाय से जानकारी लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा. जिसने गोली चलाई है, उसको ट्रेस किया जा रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर के सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही है और जिस लड़की के चलते विवाद हुआ उसे भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!