trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02607986
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Jharkhand Crime: रेलवे स्टेशन के पास फेंका मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News: झारखंड के बोकारो में रेलवे स्टेशन के पास एक महिला का शव फेंका हुआ मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.   

Advertisement
रेलवे स्टेशन के पास फेंका मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
रेलवे स्टेशन के पास फेंका मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 19, 2025, 05:18 PM IST
Share

Jharkhand Crime News: बोकारो: बिहार के बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया था. अपराधियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या की थी. अपराधियों ने महिला की बेरहमी से हत्या कर उसका शव बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे के खंडहर नुमा आवास के पास फेंका था. घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही और अभी पहचान नहीं हो पाई है. यह मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है. 

ये भी पढ़ें: चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, मंदिर में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

मृतिका की पहचान में जुटी पुलिस 
बताते चले कि बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अपराधियों ने महिला की हत्या गला घोंटकर की है. घटना की सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी पुलिस दलबल के साथ पहुंची और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके साथ ही मृतिका की पहचान भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कैसे चली गोली, युवक की मौत से परिजनों पर संदेह, क्या पुलिस सुलझा पाएंगी ये गुत्थी?

फिंगर एक्सपर्ट और FSL की टीम जांच में जुटी 
हत्या किन कारणों से हुआ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पता लगाने में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल पर फिंगर एक्सपर्ट के साथ-साथ एफएसएल की टीम को भी बुलाया है. डीएसपी ने कहा कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा. 

इनपुट - मृत्युंजय मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}