Gayaji News: बिहार के गयाजी में थोड़ी सी बात को लेकर गांव के दबंगों ने एक किसान की खौफनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है. गांव के दबंगों ने पहले किसान को घर से खींच कर जमकर पिटाई की, फिर खेत की ओर ले जाकर उसके शरीर को बिजली के तार से बांध दिया. उस तार में करंट प्रवाहित कर किसान की दर्दनाक मौत की घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान गया जी जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ननकू यादव के रूप में पहचान हुई है. फिलहाल स्थानीय थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिन गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतियां गांव में दबंगों ने एक किसान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बताया कि ननकू यादव का अपने ही जान पहचान के रहे दबंग व्यक्ति से बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हो गया था. ननकू यादव ने दबंग की धमकी का पलटवार जवाब दिया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ननकू यादव के घर की ओर आने लगे. दबंगों को घर की ओर आता देख ननकू यादव भूसे के घर में जाकर छुप गया, लेकिन दबंग वहां स खींच कर बाहर निकाल लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
मारपीट कर अधमरा करने के बाद भी दबंग का मन नहीं भरा, तो उन्होंने पास में ही रहे खेत की ओर ले जाकर पहले से रखे बिजली तार उसके शरीर में बांध दिया और फिर तार में बिजली करंट प्रवाहित कर दी. बिजली करंट जैसे ही प्रवाहित हुई, ननकू यादव की तड़प- तड़प कर मौत हो गई. उस दौरान ननकू यादव जान नहीं मारने की गुहार लगाता रहा था. लेकिन, दबंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
इस संबंध में मृतक के साले नंदकिशोर कुमार ने बताया कि हमारे बहनोई ननकू यादव का अपने ही गांव के दबंग प्रवृत्ति के रहे ज्ञानी यादव से विवाद हो गया था. बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर जब धमकी दे रहे थे. ननकू यादव ने गलती कर दी कि उसने पलट कर जवाब दे दिया. इसके बाद घर से खींचकर मारपीट की और फिर तार से बांधकर उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर उसकी सरेआम हत्या कर दिया.
वही, पीड़ित परिवार के लोगों ने मांग की है कि घटना में ज्ञानी यादव के अलावा अन्य दबंग शामिल है. इन सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. पीड़ित परिवार ने मांग की है कि अपराधियों को कङी सजा दी जाए. मृतक ननकू यादव की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
यह भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड: 2 FIR, 1 घायल गवाह बना, 5 की संख्या में पहुंचे थे हमलावर
घटना की जानकारी के बाद मौके पर धनगाई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में एसआई रामाशीष कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
रिपोर्ट: जय प्रकाश कुमार
यह भी पढ़ें:Matihani Assembly Seat: नीतीश कुमार का इस सीट पर है दबदबा! लड़ाई में रहती है CPI
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!