trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02131987
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Chhapra News: डायग्नोस्टिक सेंटर में 6 लाख की लूट, बदमाशों ने मोबाइल-कंप्यूटर को तोड़ा

Chhapra Crime News: डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार की रात सभी कर्मचारी काम निपटाने के बाद रात्रि भोजन करने के लिए बैठे ही थे कि अचानक नकाब पहने एकाएक पांच लोग भीतर घुस आए. कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने हथियार निकालकर सबको मारना शुरू कर दिया. 

Advertisement
सारण में डायग्नोस्टिक सेंटर में लूट
सारण में डायग्नोस्टिक सेंटर में लूट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 28, 2024, 10:55 AM IST
Share

Chhapra News: सारण में 27 फरवरी (मंगलवार) की रात अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित राजेंद्र सरोवर के समीप ओम शांति डायग्नोस्टिक सेंटर में मंगलवार की रात करीब 9:15 बजे हथियार से लैस आधा दर्जन नकाब पहने बदमाशों ने केंद्र के भीतर घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना करीब 6 लाख रुपए लूट लिए. कर्मचारियों के आभूषण लूटने के बाद कई मोबाइल और कंप्यूटर डेस्कटॉप को क्षतिग्रस्त कर आसानी से चले गए. 

इस संबंध में डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार की रात सभी कर्मचारी काम निपटाने के बाद रात्रि भोजन करने के लिए बैठे ही थे कि अचानक नकाब पहने एकाएक पांच लोग भीतर घुस आए. कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने हथियार निकालकर सबको मारना शुरू कर दिया. इसके बाद सबका मोबाइल फोन छीनकर क्षतिग्रस्त करने लगे कर्मचारियों में भय पैदा करने के लिए अपराधियों ने कंप्यूटर डेस्कटॉप को तोड़फोड़ करने लगे, जिससे सभी कर्मचारी डर गए. 

उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी को बंधक बनाकर अपराधियों ने केंद्र के भीतर दराज को क्षतिग्रस्त कर करीब छह लाख रुपए निकल लिए. अपराधी इसके बाद सभी कर्मचारियों के पॉकेट में रखें रुपए भी लेने के बाद जिन लोगों ने सोने का चैन पहना था, वह भी जबरदस्ती खींचकर बाहर से मुख्य दरवाजा लॉक कर चले गए. इस दौरान एक अपराधी नीचे खड़ा था. केंद्र के भीतर तांडव मचाने के बाद अपराधी राजेंद्र सरोवर की ओर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: PM Modi Dhanbad Visit: पीएम मोदी को सुनने कोडरमा से धनबाद जाएंगे हजारों लोग

अपराधियों के जाने के करीब 15 मिनट बाद कर्मचारी के द्वारा किसी तरह इसकी सूचना केंद्र के मालिक को दी गई, फिर नगर थाने के पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मौके से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क लेकर अनुसंधान कर रही है. इस वारदात से शहर के भीतर इस तरह से बेखौफ अपराधियों के तांडव से हड़कंप मच गया है. 

रिपोर्ट: राकेश सिंह

Read More
{}{}