trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02768615
Home >>Bihar Jharkhand Crime

जहां लगना चाहिए था छक्का, वहां चलने लगी सिक्सर, क्रिकेट टूर्नामेंट में 3 को मारी गई गोली, मिले 6 खोखे

Patna News: पालीगंज के रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में जनपारा के रहनेवाले मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह समेत तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. 

Advertisement
पालीगंज में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली
पालीगंज में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली
Shailendra |Updated: May 22, 2025, 01:28 PM IST
Share

Paliganj News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर के पालीगंज में रानी तालाब थाना क्षेत्र में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में जनपारा के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अवस्था में अस्पताल जाने के दौरान अंजनी सिंह ने बयान दिया है, जिसमें गनौरी यादव और राजेश यादव पर गोली मरने के आरोप के साथ बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह का नाम लेते नजर आ रहे हैं. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार, समारोह में पहुंचे अंजनी सिंह और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोगों को अपराधियों ने निशाना बनाया. चार की संख्या में आए हमलावर दो बाइक पर सवार थे. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, छह गोली के खोखे और एक मैगजीन बरामद किया है. इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:खूब लड़ी 4 साल की बाघिन, लेकिन हार गईं बाघ के हाथों अपनी जिंदगी, हुआ अंतिम संस्कार

प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पालीगंज के डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

रिपोर्ट: इश्तेयाक खान

यह भी पढ़ें:नीतीश चलाएं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, ऑफिसर बनाएं करप्शन योजना! आप खुद सबूत देखिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}