trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02789399
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Purnea Crime: 2 मोबाइल से 5 हजार लोगों को बनाया शिकार, अकेले यासिर अराफात ने तो जामताड़ा मॉडल को फेल कर दिया!

Purnia Latest News: पुलिस ने साइबर ठगी का बहुत बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस पर आरोप है कि वह गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को ठगता है.

Advertisement
यासिर अराफात
यासिर अराफात
Shailendra |Updated: Jun 06, 2025, 11:44 AM IST
Share

Purnia News: जब भी साइबर क्राइम का जिक्र होता है तो तुरंत आपके जेहन में झारखंड के जामताड़ा का नाम आ जाता है. मगर, अब साइबर क्राइम की दुनिया से बेहद खतरनाक और नया ठग सामने आया है. यह इतना खतरनाक है कि गेम खेलने के दौरान आइडी हैक कर लेता है. जी हां, एकदम सही पढ़ रहे हैं. दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले यासिर अराफात नाम का एक साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है.

यासिर अराफात पर आरोप है कि वह Kiracric नाम के फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी करता है. इस ऐप के जरिए लोगों को बड़े इनाम और गेमिंग के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करता था. पूर्णिया पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा कर दिया. साथ ही मुख्य आरोपी यासिर अराफात को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने 3 जून को दर्ज की गई एक शिकायत के बाद ये कार्रवाई की है. पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई गई, उसमें कोलकाता निवासी अभिषेक कुमार चौबे से 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी. शिकायत में Kiracric एप के जरिए से सीमांचल ट्रेंडिंग नाम UPI ID से किया गया था. पुलिस ने जांच में पाया कि यह पूरा रैकेट यासिर अराफात नाम का शख्स चला रहा है.  

यह भी पढ़ें:CRPF Jawan Missing: दानापुर से सीआरपीएफ जवान गायब, परिवार वालों को ये डर

पुलिस ने जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी यासिर अराफात खुद को एक वैध व्यापारी बताकर काउंटर चला रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और ठगी में यूज किए गए दो नंबर - 9852486646 और 9431845730 जब्त किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी यासिर अराफात ने बताया कि Kiracric ऐप के जरिए से अब तक 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है. पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल पर Kiracric ऐप से जुड़ी 5000 से अधिक शिकायत दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:पति-पत्नी के बीच में आ गया था 'वो', 5 लाख की सुपारी लेकर बदमाशों ने उतार दिया था मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}