trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02783507
Home >>Bihar Jharkhand Crime

दरभंगा में गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दरोगा को पीटा, हथियार छीनने की कोशिश, एक गिरफ्तार

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उसरी गांव में एक हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दरोगा उपेंद्र सिंह को बुरी तरह पीटा गया और उनकी सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश की गई. घायल दरोगा को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला
दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला
Saurabh Jha|Updated: Jun 02, 2025, 04:50 PM IST
Share

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उसरी गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. यह टीम एक हत्याकांड में शामिल हथियार सप्लायर पंचम लाल यादव की गिरफ्तारी के लिए गई थी. जानकारी के अनुसार बहेड़ी थाना और कुशेश्वरस्थान थाना की संयुक्त टीम में कुल 9 पुलिसकर्मी शामिल थे.

इस छापेमारी के दौरान गांव के कुछ लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और दरोगा उपेंद्र सिंह को पकड़कर बुरी तरह पीट डाला. इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनकी सर्विस पिस्टल छीनने की भी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ा और घायल दरोगा को किसी तरह बचाकर बाहर निकाला.

घायल दरोगा को फौरन डीएमसीएच (DMCH) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक हमलावर अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि मुख्य आरोपी पंचम यादव का भाई बताया जा रहा है. अवधेश गांव का पैक्स अध्यक्ष भी है और उसका गांव में दबदबा माना जाता है.

घटना की पुष्टि दरभंगा के ग्रामीण एसपी आलोक रंजन ने भी की है. उन्होंने बताया कि पंचम लाल यादव के खिलाफ पहले से ही हत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी था. उसके संरक्षण में कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस पर हमले के बाद से गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि इस हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके. ग्रामीणों में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता साफ देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 58 लाशें, 1 नवजात और 8 गर्भवती...कोई कातिल नहीं! 97 में जब हुआ था बिहार में नरसंहार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}