trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02581893
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Patna News: भाई-बहन का घर में फंदे से लटकते मिला शव, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

Patna News: पटना में भाई-बहन की मौत का मामला सामने आया है. दोनों का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. 

Advertisement
पटना में भाई-बहन की मौत, गम में डूबा परिवार
पटना में भाई-बहन की मौत, गम में डूबा परिवार
Shailendra |Updated: Dec 31, 2024, 11:32 AM IST
Share

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. इस घटना से पटना में एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है. राजधानी में भाई और बहन का शव घर में फंदे से लटकता मिला है. इस घटना से परिवार में हाहाकार मच गया है. क्षेत्र में मातम पसर गया है.

दरअसल, पटना सिटी अनुमंडल खुसरुपुर थाना क्षेत्र के मोसिमपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक ही घर परिवार से भाई-बहन की एक साथ मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन मकान से भाई की बॉडी फंदे से लटकती हुई मिली है. वहीं, उसी घर से बहन की बॉडी भी फंदे से लटकी हुई मिली है. 

इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक की पहचान मोसिमपुर के रहने वाले रौशन कुमार और रौशनी कुमारी के रूप में किया है. दोनों भाई-बहन जीविका उपार्जन के लिए अलग अलग काम करते थे. 

बताया जाता है कि रौशन अपने काम के बाद घर नहीं लौटी थी, बाद में दोनों की बॉडी फांसी के फंदे से अलग अलग मिली. मृतक के परिवार वाले दोनों की हत्या किए जाने की बात कह रहे है. वहीं, पुलिस पारिवारिक कलह में दोनों ने आत्महत्या करने की बात कही रही है. 

यह भी पढ़ें:गैस सिलेंडर लीक हो तो क्या करें? बोकारो में महिलाओं दी गई जानकारी, आप भी जानिए

खुशरुपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमार ने बताया कि दोनों की मौत का मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट: प्रवीण कांत

यह भी पढ़ें:Who Is Diya Mukherjee:कौन हैं बंगाली बाला दिया मुखर्जी, जो करेंगी भोजपुरी में डेब्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}