trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02827887
Home >>Bihar Jharkhand Crime

गोपाल खेमका हत्याकांड पर DGP का बड़ा बयान, कहा- जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी, SIT जांच में जुटी

पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. DGP विनय कुमार ने बताया कि SIT और STF की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज और तकनीकी सबूतों को खंगाला जा रहा है. जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.

Advertisement
DGP विनय कुमार (फोटो-ANI)
DGP विनय कुमार (फोटो-ANI)
Saurabh Jha|Updated: Jul 05, 2025, 07:46 PM IST
Share

पटना में उद्योगपति और कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है. अब इस मामले में बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया है और कहा कि पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है.

DGP विनय कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और इसके साथ ही स्टेट टास्क फोर्स (STF) की टीम भी जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी सहायता भी ली जा रही है. डीजीपी विनय कुमार ने आगे कहा कि जांच विभिन्न दृष्टिकोणों से की जा रही है और इस पर कई टीमें काम कर रही हैं. पटना और वैशाली पुलिस दोनों इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं. वैशाली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या से है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है, जिसमें एक संदिग्ध को घटनास्थल से भागते देखा गया है. डीजीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सभी संभावित तरीकों से अपराधी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

DGP ने यह भी बताया कि गोपाल खेमका को कई सालों से निजी तौर पर सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन पिछले साल उन्होंने खुद ही यह सुरक्षा वापस कर दी थी. हालांकि, उनके बेटे की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी तरह की धमकी दी गई थी.

विनय कुमार ने कहा कि पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है. हत्या के कारण अभी तक साफ नहीं हो सके हैं. परिवार से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को इस संबंध में अभी तक कोई धमकी या शिकायत की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

DGP ने याद दिलाया कि गोपाल खेमका के बेटे की भी 2018 में हत्या हो चुकी है, और उस मामले का भी सफलतापूर्वक खुलासा कर एक साल के भीतर चार्जशीट दाखिल की गई थी. उन्होंने कहा कि इस बार भी अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे.

ये भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड पर सरकार सख्त, डिप्टी सीएम पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}