trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02859321
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Dhanbad News: 'बेटे की सलामती चाहते हो तो ₹1 लाख दो...' धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के मुंशी का अपहरण, मांगी फिरौती

Dhanbad News: आकाश स्कूटी में सवार होकर निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया. घरवालों ने जब उसे फोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल रिसीव की. उस व्यक्ति ने घरवालों से फिरौती की डिमांड की है.

Advertisement
अपहृत आकाश सिन्हा
अपहृत आकाश सिन्हा
K Raj Mishra|Updated: Jul 29, 2025, 08:33 AM IST
Share

Dhanbad Crime News: झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां धनबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के मुंशी आकाश सिन्हा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने आकाश सिन्हा के पिता से फोन पर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित पिता अब पुलिस से अपने बेटे की सलामती के लिए गुहार लगा रहा है. बताया जा रहा है कि अपहृत मुंशी आकाश सिन्हा लोदना भागा का रहने वाला है. आकाश स्कूटी में सवार होकर निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया. इसके बाद बदमाशों ने पीड़िता पिता से फोन पर फिरौती की डिमांड की.

आकाश के अपहरण की जानकारी मिलने पर पिता रंजन सिन्हा सीधा पुलिस के पास पहुंचे. उनके साथ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी भी थाने गए और मामला दर्ज करवाया. पीड़ित परिजनों के अनुसार, आकाश रांची जाने वाला था, लेकिन संपर्क नहीं होने पर जब फोन किया गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल उठाया और पैसे की मांग की. वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि पहले फोन पर सामान्य बातचीत की गई, लेकिन कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. 

ये भी पढ़ें- हापुड़ में मारा गया बिहार का इनामी बदमाश डबलू यादव, HAM नेता की हत्या में था वांछित

वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की स्कूटी को बरामद कर लिया है. साथ ही एक व्यक्ति प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वही पुलिस अपहृत मुंशी और कॉल करने वाले नम्बर के लोकेशन के आधार पर खोजबीन कर रही है. वही वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी को मामला मैनेज करने के लिय अब किसी के द्वारा कॉल भी किया जा रहा है.आकाश की सकुशल बरामदगी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच, आकाश के पिता अपने बेटे की सलामती की उम्मीद में थाने में बैठे हुए हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आकाश को सुरक्षित बरामद किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की आशंका को रोका जा सके.

रिपोर्ट- नीतेश कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}