trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02799976
Home >>Bihar Jharkhand Crime

रांची में कहां से आया 2,900 किलो डोडा? कीमत 4 करोड़ 35 लाख, जानिए 100 बोरों की घटना

Ranchi News: झारखंड पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी जंग में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में एक मकान पर छापा मारकर 2,900 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया है. बरामद डोडा की अनुमानित बाजार कीमत 4.35 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Advertisement
रांची में ₹4.35 करोड़ की डोडा खेप जब्त, मुख्य तस्कर की तलाश जारी
रांची में ₹4.35 करोड़ की डोडा खेप जब्त, मुख्य तस्कर की तलाश जारी
Shailendra |Updated: Jun 14, 2025, 06:42 AM IST
Share

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए लगभग 4.35 करोड़ रुपये मूल्य का 2,900 किलोग्राम प्रतिबंधित डोडा जब्त किया है. यह बड़ी कार्रवाई नामकुम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में की गई, जहां पुलिस ने एक मकान से इतनी बड़ी खेप बरामद की.

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली एक गुप्त सूचना के बाद, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने खरसीदाग इलाके में मेठो मुंडा के स्वामित्व वाले एक मकान को निशाना बनाया, जहां भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ छिपाए जाने की सूचना थी.

छापेमारी के दौरान, मकान में ताला लगा हुआ था और कोई मौजूद नहीं था. टीम ने मजिस्ट्रेट और स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए मकान का ताला तोड़ा. अंदर प्रवेश करने पर, पुलिस को 100 बोरों में भरा डोडा मिला, जिसका उपयोग अफीम और ब्राउन शुगर बनाने में होता है.

यह भी पढ़ें:कुख्यात इनामी बदमाश विवेक कुमार का एनकाउंटर, मुठभेड़ में लगी गोली

पुलिस ने इस संबंध में नामकुम थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कांड संख्या 184/25 दर्ज कर ली है. फरार मकान मालिक मेठो मुंडा की तलाश जारी है और पुलिस इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.

यह भी पढ़ें:समस्तीपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}