Ranchi News: रांची में ब्राउन शुगर की सप्लाई से जुड़े मामले में बिहार की रूबी देवी, जिसे 'भाभी जी' के नाम से भी जाना जाता है, अब पुलिस की गिरफ्त में है. रूबी देवी ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं, जिससे रांची के कई बड़े ड्रग माफियाओं के नाम सामने आए हैं. पिछले दिनों पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण 'भाभी जी' उर्फ रूबी देवी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद रांची के सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने उन्हें रिमांड पर ले लिया. पूछताछ में रूबी देवी ने रांची में फैले ड्रग्स के काले कारोबार में लिप्त कई अपराधियों के नाम बताए हैं.
यह भी सामने आया है कि रूबी देवी मुख्य रूप से रांची के ही ड्रग माफियाओं को ड्रग्स सप्लाई करती थी. पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि रूबी देवी का पूरा परिवार इस अवैध कारोबार में शामिल है. इसके अलावा, जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रूबी देवी सासाराम में ड्रग्स से कमाए पैसों से एक आलीशान इमारत का निर्माण करवा रही है. वहीं इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने जानकारी दी कि रांची पुलिस लगातार 'भाभी जी' की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी.
ये भी पढ़ें- jamui Love Story: चाची का भतीजे पर आया दिल, पति के सामने लांघ गई रिश्तों की दहलीज!
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उन्हें दो दिन पहले रिमांड पर लिया गया है. भाभीजी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. भाभी जी का पूरा परिवार इसी काले कारोबार में लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, भाभी जी का सगा भाई पिंटू सहाय पहले ही सासाराम से गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य भाई प्रिंस भी इसी काम में शामिल है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!