trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02110929
Home >>Bihar Jharkhand Crime

मानवता शर्मसार! झारखंड में चंद पैसों के लिए बेच दी गई आठ माह की बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime: झारखंड में भरण- पोषण के नाम पर एक दंपत्ति ने आठ महीने की बच्ची को उसके परिजनों से लिया. फिर कुछ दिन बाद उसे 90 हजार रुपये में किसी औरबेच दिया है.

Advertisement
चंद पैसों के लिए आठ बेच दी गई आठ माह की बच्ची(प्रतिकात्मक फोटो)
चंद पैसों के लिए आठ बेच दी गई आठ माह की बच्ची(प्रतिकात्मक फोटो)
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 15, 2024, 07:51 AM IST
Share

रामगढ़: झारखंड से एख शर्मसार करने खबर सामने आई है. जहां रामगढ़ जिले में एक दंपति की अपनीआठ माह की बच्ची को कथित रूप से 90 हजार रुपए में बेच दिया है. इस मामले को लेकर रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, लेकिन बच्ची को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.

शिकायत दर्ज कराने वाले राहुल साहनी के अनुसार, वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. चार महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था. इस वजह से वह ऑटो नहीं चला पा रहा था। लगभग दो महीने पहले उसकी पत्नी बच्ची को लेकर हजारीबाग के चुरचू स्थित अपने मायके गई थी. वह 11 फरवरी को ही मायके से लौटी तो उसके साथ उसकी बच्ची नहीं थी. बच्ची के बारे में पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल कुमार राम और उनकी पत्नी रीता देवी ने उससे संपर्क किया था. दोनों ने उसे कहा कि पैर टूटने की वजह से तुम्हारा पति कुछ काम नहीं कर रहा है और तुम लोग अपनी बच्ची का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे हो.

आरोपी दंपति ने उसे समझाया कि अभी तुम अपनी बच्ची हमें दे दो और हम उसकी अच्छी परवरिश करेंगे. जब तुम्हारा पति ठीक हो जाएगा, तो बच्ची को वापस ले जाना. बच्ची के पिता ने शिकायत में कहा है जब उसने अपनी बच्ची वापस पाने के लिए राहुल कुमार राम और रीता देवी से संपर्क किया, तो उन्होंने बच्ची को लौटाने से इनकार कर दिया. दंपति ने बताया कि उन्होंने उसकी बच्ची को 90 हजार रुपए में बेच दिया है. बहरहाल, रामगढ़ पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने NDA उम्मीदवारों को दी अग्रिम बधाई, बीजेपी नेतृत्व का जताया आभार

Read More
{}{}