trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02853458
Home >>Bihar Jharkhand Crime

पहले इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर होटल में बुलाकर गैंगरेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली

Patna News: पटना के दानापुर में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Advertisement
होटल में बुलाकर गैंगरेप
होटल में बुलाकर गैंगरेप
Nishant Bharti|Updated: Jul 24, 2025, 02:48 PM IST
Share

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. पीड़िता के परिजनों द्वारा 22 जुलाई को दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक सोनार दुकानदार भी शामिल है, जिस पर ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले गए आभूषण खरीदने का आरोप है.

परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़की से दोस्ती की. दोस्ती गहरी होने के बाद, उसे झांसा देकर एक होटल में बुलाया गया, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसी वीडियो के दम पर लड़की को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. ब्लैकमेलिंग के दौरान आरोपियों ने पीड़िता से सोना-चांदी के जेवरात और नकदी की मांग की.

यह सिलसिला मार्च महीने से ही चल रहा था, लेकिन वीडियो वायरल करने की धमकी के चलते पीड़िता लंबे समय तक चुप रही और उसने अपने परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि, जब ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपियों ने लड़की से आभूषण भी वसूल लिए, तब जाकर पीड़िता ने मजबूर होकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी.

शुरुआत में, परिजन कंकड़बाग थाने पहुंचे थे, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वहां पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद, जब वे दानापुर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही, इस गिरोह को सहयोग करने वाले एक सोनार दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में घरों को निगल रही गंगा नदी, कटाव से उजड़ रहे परिवार, प्रशासन बेखबर

फिलहाल, पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की गहन जांच में जुटी हुई है. दानापुर पुलिस का कहना है कि इस गंभीर मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}