trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02840940
Home >>Bihar Jharkhand Crime

माओवादियों की कमर टूटी, सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत दबोचे गए 4 नक्सली

Jharkhand News: रांची के खलारी थाना क्षेत्र में माओवादियों के संगठन को मजबूत करने जुटे माओवादियों का सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर योगेंद्र संगठन के लिए फंड जुटाने को लेकर एक करोड़ की लेवी वसूलने को लेकर इलाके में आतंक कायम करने में जुटा था. 

Advertisement
माओवादियों की कमर टूटी, सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत दबोचे गए 4 नक्सली
माओवादियों की कमर टूटी, सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत दबोचे गए 4 नक्सली
Shailendra |Updated: Jul 15, 2025, 01:27 PM IST
Share

Ranchi News: झारखंड ATS के सहयोग से रांची पुलिस ने 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी में कैसे अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में पुलिस के पेट में बम प्लांट करने का आरोपी था. कोयल शंख जोन कमिटि का सदस्य मनोज के नाम से एक करोड़ रुपए लेवी की मांग की गई थी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में सीसीएल कर्मी के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नक्सलियों के सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत 4 को गिरफ्तार किया. 

बात दें कि योगेंद्र गंझू और कोई नहीं बल्कि लातेहार के गारु में पुलिस कर्मियों के शव में बम प्लांट करनेवाले टीम में शामिल था. हालांकि, कई बार जेल की हवा खाने के बाद भी योगेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसकी सूचना ATS को मिली, जिसके बाद ATS के इनपुट पर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. 

यह भी पढ़ें: कुएं में मिली बैंक मैनेजर की लाश और स्कूटी, चप्पल से हुई पहचान,पुलिस जांच में खुलासा

वहीं, मामले में रांची एसएसपी ने बताया कि नक्सली की तरफ से कई व्यवसायियों से भी लेवी मांगी गई थी और न दें पर उन्हें जन से मारने की धमकी दी गई थी. हालांकि, इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सब-जोनल कमांडर योगेंद्र गंझू,मुकेश गंझू,मनु गंझू और राजकुमार नाहक को गिरफ्तार किया गया. फोन करने के लिए नक्सलियों ने 10 हजार रुपए का भुगतान कर सिम की भी खरीद था.

रिपोर्ट: कामरान जलीली

यह भी पढ़ें: नसबंदी के दौरान महिला की मौत, गयाजी में बवाल, पढ़िए पूरी खबर

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}