trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02872082
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Gaya News: गया में कार्यरत दारोगा का शव मिलने से हड़कंप, किराए के मकान में रहता था मृतक

Gaya News: मृतक दारोगा सहरसा जिले के बनगांव का था रहने वाला था और गया में एसएसपी ऑफिस में मीडिया सेल में पदस्थापित था. गया में वह किराए के मकान में रहता था.

Advertisement
मृतक दारोगा
मृतक दारोगा
K Raj Mishra|Updated: Aug 08, 2025, 01:20 PM IST
Share

Gaya News: बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पदस्थापित एक दारोगा का उसके कमरे से संदिग्ध शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. मृतक किराए के मकान में रहताथा. मृतक दरोगा की पहचान अनुज कुमार कश्यप के रूप में हुई है. वह सहरसा जिले के बनगांव का था रहने वाला था और गया में एसएसपी ऑफिस में मीडिया सेल में पदस्थापित था. प्रथम दृष्टया लगता है कि मृतक दारोगा ने आत्महत्या की है. यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र के एसएसपी कोठी के पास की है. मृतक दारोगा का उसके कमरे में फांसी पर लटका शव मिला. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक दारोगा की दो साल पहले ही शादी हुई थी. इस मामले में रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि अनुज कश्यम गुरुवार की रात देर से कमरे पर लौटे थे, इसके बाद शुक्रवार सुबह जब मीडिया सेल के अन्य कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. करीब 9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें- जमुई से पूरे बिहार में बहाया जा रहा था खून! 3 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 5 गिरफ्तार

वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है. परिजनों और साथी अफसरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक दारोगा के साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह काफी मिलनसार और अपने बैच के अधिकारियों के बीच लोकप्रिय थे. उनकी शादी दो साल पहले हुई थी. पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की गर्भवती है. वहां रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}