trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02857807
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Sawan Somwar 2025: सावन की तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, 7 लाख कांवड़िया करेंगे जलाभिषेक!

Sawan Somwar 2025: उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हैं, रात के 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरु कर दिया हैं, पूरा मंदिर परिसर बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जय के जयकारों से गुंजायमान हैं.

Advertisement
तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
तीसरी सोमवारी पर गरीबनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
Shubham Raj|Updated: Jul 28, 2025, 06:53 AM IST
Share

Sawan Somwar 2025: बाबा भोलेनाथ की भक्ति के लिए सावन का महीना खास है. इस महीने भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है, उसमें भी बात अगर सोमवार की हो, तो इस दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. जब महादेव के हर एक मंदिरों में भक्तों का भक्तों का तांता लगा रहता है. बता दें कि आज सावन की तीसरी सोमवारी है. ऐसे में सावन की तीसरी सोमवारी पर उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हैं, रात के 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरु कर दिया हैं. पूरा मंदिर परिसर बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जय के जयकारों से गुंजायमान हैं.

यह भी पढ़ें: अपराध पर चिराग पासवान के आरोपों का मांझी, हरि सहनी और JDU विधायक ने दिया करारा जवाब

इस बार सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही हैं, अनुमानित करीब 5-7 लाख कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे, भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल और प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात हैं.खुद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार सहित सभी अधिकारी मंदिर पर मॉनिटरिंग करते हुए भिड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. तीसरी सोमवारी पर अमूमन हर साल भीड़ ज्यादा होती हैं, लेकिन इस बार पहले से जल लेकर आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या उम्मीद से कई गुणा ज्यादा हैं. रात के 12 बजे से ही जलाभिषेक शुरु हो गया हैं, वहीं कांवड़िया की कई किलोमीटर लंबी कतार है. अभी भी कांवारियो का आना जारी हैं.

तीसरी सोमवारी पर भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत सेन मंदिर परिसर में ही खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा भीड़ हैं, ऐसे में हर जगह विशेष व्यवस्था की गई हैं, हर जगह से निगरानी की जा रही हैं. वहीं एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि भीड़ को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद हैं और भिड़ को नियंत्रित करते हुऐ सभी को जलाभिषेक करा रहे है. वहीं विभिन्न सेवा दल के करीब 7300 कार्यकर्ता के अलावा NCC और स्काउट गाइड के बोलेंटियर भिड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं.

इनपुट- मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}