Dhanbad News: धनबाद की महिला बैंक कर्मी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र पर्ल टावर में रहनेवाले मोबाइल दुकानदार राजीव वर्मा पर दुष्कर्म का आरोप है. घटना को लेकर पीड़िता ने बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आरोपी फरार हो गया है.
पीड़िता में अपने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया है कि 12 जुलाई की रात राजीव उसके घर बहाने से आया, डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर वीडियो फोटो सोशल मीडिया में डाल बदनाम करने का धमकी दिया.
घटना से दूसरे दिन राजीव को कहा कि उसके परिवारवालों को बता देगी तो गाली गलौज किया. दो से तीन बाद बैंक पहुंच हंगामा किया. फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में फोटो वीडियो अपलोड कर दिया.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नोशाद आलम ने कहा कि महिला बैंक कर्मी ने बैंक मोड़ थाना में लिखित दिया है कि एक व्यक्ति उसके साथ दो से तीन साल से शारीरिक शोषण कर रहा है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार पर क्यों बरस पड़े झारखंड के मंत्री, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पीड़िता के फोटो- वीडियो अपलोड करने का भी आरोप है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ और मोबाइल बरामद होने पर सारी बातें सामने आ जाएगी.
रिपोर्ट: नितेश मिश्रा
यह भी पढ़ें: 9 साल पहले ही लग गया था आम्रपाली को 'पिरितिया के रोग अइसन!' दर्द से भर गए थे निरहुआ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!