trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02051233
Home >>Bihar Jharkhand Crime

मुस्लिम लड़का...हिंदू लड़की, इंस्टाग्राम पर दोनों को हो गया प्यार, फिर पति की कर दी हत्या

Begusarai News: रानी राय को इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत लग गई. रानी की इस हरकत के बाद पति महेश्वर राय ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की. साथ ही रील बनाने से मना किया, लेकिन रानी राय नहीं मानी. इसके बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी.

Advertisement
क्राइम न्यूज
क्राइम न्यूज
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 09, 2024, 03:06 PM IST
Share

Begusarai News: इंस्टाग्राम पर रील बनाने के दौरान एक हिंदू लड़की को मुसलमान लड़के से प्यार हो गया, फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. अब आरोपी पत्नी रानी राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन महिला का प्रेमी शहजाद अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. आइए पूरा मामला जानते हैं.

दरअसल, 7 जनवरी, 2024 दिन रविवार को पुलिस ने खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफोत में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया था. जिसमें मृतक महेश्वर राय के परिजनों ने अपनी ही बहू रानी राय पर हत्या करने का आरोप लगाया था. मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन 7 साल पहले समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन के रहने वाले महेश्वर राय की शादी बेगूसराय जिले के रहने वाली रानी राय से हुई थी. 

शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन 4 साल पहले रानी राय को इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत लग गई. रानी की इस हरकत के बाद पति महेश्वर राय ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की. साथ ही रील बनाने से मना किया, लेकिन रानी राय नहीं मानी और 7 जनवरी को अपने प्रेमी शहजाद के साथ मिलकर रानी राय ने महेश्वर राय की दुपट्टे से फंदा लगाकर हत्या कर दिया. 

ये भी पढ़ें: गुमला में नक्सलियों ने जलाईं 8 गाड़ियां, बमबाजी कर इलाके को किया धुआं-धुआं

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जब रानी राय के आइडी को चेक किया गया तो उसके दस हजार से अधिक फॉलोअर थे और रानी राय ने इस बात को स्वीकार किया है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने के दौरान ही उसका शहजाद नामक युवक से प्रेम हो गया था. दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी स्थापित हो गए थे. इस बात की भनक महेश्वर राय को भी थी. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने रानी राय की छोटी बहन से भी पूछताछ की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट: जीतेन्द्र चौधरी

 

Read More
{}{}