Muzaffarpur Farmer Dead Body: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग किसान का शव उसके खेत से मिला. किसान की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना के बाद डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. यह घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव की है और मृतक की पहचान 72 वर्षीय राम श्रृंगार साहनी के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक किसान राम श्रृंगार साहनी खान खाने के बाद रखवाली के लिए परवल के खेत गया और खेत में बने मचान पर सो गया. जब मृतक का बेटा देखने तो उसके पिता मृत जमीन पर परे हुए थे. उसके बाद वह अपने परिजनों और गांव वालों को इस बात की सूचना दी. देखने से वृद्ध किसान की मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला लग रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है तो घटना स्थल पर पहुंचे एफएसएल टीम सैंपल जुटा रही है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के गढ़ में क्राइम का विस्फोट, नालंदा में एक ही दिन में तीन लोगों की हत्या
पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही खुलासा हो पाएगा. फिलहाल परिजनो की तरह से आवेदन लिया जा रहा है.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!