trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02865280
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Muzaffarpur Crime: कहीं लूट तो कहीं शव मिला, अपराधियों के निशाने पर मुजफ्फरपुर के व्यापारी!

Muzaffarpur Crime News: पहली घटना करजा थाना क्षेत्र से सामने आई. यहां बदमाशों ने एक गैस गोदाम संचालक को गोली मारकर लूट लिया तो सरैया थाना क्षेत्र में दवा दुकानदार से लूटपाट की गई. वहीं पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के फसियरवा चौक पर एक किराना व्यवसायी का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Aug 03, 2025, 06:33 AM IST
Share

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते कुछ दिनों से अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए दिख रहे हैं. बेकाबू बदमाश तकरीबन हर रोज कोई ना कोई बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इन दिनों बदमाशों के निशाने पर जिले का व्यापारी वर्ग है. इसी कड़ी में अपराधियों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना करजा थाना क्षेत्र से सामने आई. यहां बदमाशों ने एक गैस गोदाम संचालक को गोली मारकर लूट लिया तो सरैया थाना क्षेत्र में दवा दुकानदार से लूटपाट की गई. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत हवाई फायरिंग भी की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि करजा थाना क्षेत्र में बाईक सवार पांच अपराधियों ने गैस गोदाम संचालक को गोली मारकर लूट लिया है. गभीर रूप से घायल गैस गोदाम संचालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के महज कुछ ही देर देर के अंदर सरैया थाना क्षेत्र में दवा दुकानदार को हथियार के बल पर लूट लिया गया. घटना को घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. मामले की सूचना मिलते ही सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया और मौके पुलिस ने एक खोखा को बरामद किया है. लूट की राशि डेढ़ लाख रुपए से उपर बताई जा रही है, जिस तरीके से महज 1 घंटे के अंदर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है उससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

पहली घटना करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित अभिनव गैस एजेंसी संचालक को बाईक से पहुंचें चार अज्ञात अपराधियों ने एजेंसी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया और नगदी की लूट कर लिया.एजेंसी संचालक को दो गोली लगने की बात बताई जा रही है. जिसे गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.दरअसल गैस एजेंसी के संचालक अभिनव अपने एजेंसी के कर्मचारियों के साथ हिसाब किताब कर एजेंसी बंद करने की तैयारी में जुटे थे तभी बाईक से पहुंचें पांच अपराधियों ने गैस एजेंसी के संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और नगद राशि लूट कर फरार हो गया. हालाकी कितनी राशी की लुट हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है.वहीं गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग जूट गए और घायल एजेंसी संचालक अभिनव को गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर वालों, सतर्क रहें! चोरों की नजर आपकी मोटरसाइकिल पर, 30 दिन में 54 बाइक चोरी

वहीं इस घटना के कुछ देर बाद सरैया थाना क्षेत्र के सरैया बाजार की सबसे बड़ी दवा दुकान विवेक मेडिसिन सेंटर पर चार की संख्या में पहुंचें अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है और अपराधी दहशत फैलाने की नियत हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया है.मेडिसिन दुकानदार विजय कुमार शाही ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचें अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर डेढ़ लाख रुपए से उपर की राशि को लुट कर फरार हो गए हैं और सुचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर एक खोखा को बरामद करते हुए जांच पड़ताल सुरु कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, मौके पर मिलीं तीन युवतियां

वहीं पानापुर करियात ओपी क्षेत्र के फसियरवा चौक पर एक किराना व्यवसायी का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया.मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर थाना अंतर्गत कटौझा जीवा जोड़ गांव निवासी उमेश शाह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी गीता देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पास के ही एक ज्वेलर्स दुकानदार ने उनके पति से दस लाख रुपये कर्ज लिया था.जब उनके पति ने पैसे की मांग की तो आरोपी दुकानदार ने उन्हें फोन कर बुलाया और कथित रूप से हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं और छानबीन शुरू कर दी.उन्होंने बताया कि शव संदिग्ध हालत में मिला है और और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.फिलहाल मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया है.

रिपोर्ट- मणितोष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}