trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02508961
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटकती मिली लाश

Muzaffarpur Crime News: जानकारी के मुताबिक, मृतक शिक्षक संजीव वर्मा पटना के गर्दनीबाग के रहने वाले थे. वह मुजफ्फरपुर में किराये के मकान में रहता था.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 11, 2024, 07:00 AM IST
Share

Muzaffarpur School Teacher Suicide: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक सरैया थाना क्षेत्र के गोरीगांवा हाई स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक के रूप में पदास्थापित था. जानकारी के मुताबिक, मृतक शिक्षक संजीव वर्मा पटना के गर्दनीबाग के रहने वाले थे. मृतक की डेडबॉडी उसके मकान में पंखे से लटकती मिली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस अब मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने ख़ुदकुशी की है. पुलिस का यह भी कहना है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिस पर उन्होंने आत्महत्या करने का न तो कोई कारण बताया है और न ही किसी को इसके लिए आरोपित किया है. पुलिस का कहना है कि बनौली गांव में दो मंजिल पर स्थित उनका आवास था, जहां दो दिन से कमरा नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों को संदेह होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस के आने के बाद घटना की जानकारी हुई.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला डिप्टी कलेक्टर से की 'गंदी बातें'! दर्ज हुई FIR

मौके से बरामद सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा हुआ है की मै संजीव कुमार वर्मा उर्फ वर्मा सर पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर लाल गर्दनीबाग पटना का निवासी हूं. मैं अपने परिवार भाई लोग एवं मेरे साथ कार्यरत सभी शिक्षक से मै खुश रहा हूं. उसने आगे लिखा मैं अपने भाई जी से सदैव खुश रहा हूं. वह सारी आवश्यकताये पूरी करते हैं और करते आ रहे हैं. जिनके साथ मैं पटना में रहता हूं. मेरे लिए वह भगवान है. साथ ही आगे लिखा हुआ है कि अभी बिना मैं किसी के दबाव में अपनी स्वेच्छा से आज दिनांक 09/11/2024 को सुसाइड कर रहा हूं. इसके लिए कोई भी दोषी या जिम्मेदार नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}