trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02797262
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Muzaffarpur: 'भाई-बहन' रात के अंधेरे में बना रहे थे शारीरिक संबंध, लोगों ने पकड़कर करा दी शादी, फिर हो गई बड़ी दिक्कत

Muzaffarpur News: बरियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने एक नाबालिग जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर युवक की पिटाई की और फिर दोनों की शादी करा दी. दोनों रिश्ते में भाई-बहन बताए जा रहे हैं और नाबालिग बताए जा रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: Jun 12, 2025, 12:05 PM IST
Share

Muzaffarpur Love Story: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रेम-प्रसंग का एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामना आया है. यहां रिश्ते में भाई-बहन को आपस में प्यार हो गया. इश्क का जुनून इस कदर चढ़ा कि वो सारी शर्म-हया को छोड़कर प्रेम मिलन करने लगे. रात के अंधेरे में जब दोनों एक-दूसरे की बाहों में समाए हुए थे तो लोगों ने देख लिया. आपत्तिजनक हालात में धराए जाने पर लोगों ने उनकी शादी करा दी. हालांकि, दोनों नाबालिग थे और यहीं से इस केस में पुलिस की एंट्री हो गई. अब पुलिस ने बाल विवाह का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार हैं. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र का है. 

बताया जा रहा है कि बरियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र निवासी एक लड़के (21 साल) के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं. बुधवार (11 जून) की रात को गांववालों ने दोनों आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ धर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने लड़के की जमकर धुनाई की और फिर दोनों की शादी कर दी. इधर जब लड़के के घर वालों की इसकी जानकारी लगी तो वे लोग पुलिस के पास पहुंच गए. 

ये भी पढ़ें-  सड़क हादसा, बवाल और पुलिस फायरिंग... लखीसराय में दो भाइयों की मौत से तनाव

उधर लड़के के परिवार वालों को जब घटना की जानकारी हुई तो वे पुलिस के पास पहुंच गए. परिजनों के मुताबिक, लड़के की उम्र अभी शादी के लायक नहीं है. वहीं लड़की भी नाबालिग है. दोनों को शादी करवाना गलत है. पुलिस ने बाल विवाह के आधार पर प्रेमी जोड़े को अपनी हिरासत में ले लिया. इस मामले में अब युवक के पिता की शिकायत पर अपहरण और बाल विवाह का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें किशोरी के पिता समेत आधा दर्जन लोग नामजद किए गए हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}