trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02836340
Home >>Bihar Jharkhand Crime

मुजफ्फरपुर में मक्का बेचकर लौट रहे कारोबारी को बदमाशों ने सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

वैशाली जिले के बालिगांव थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के व्यापारी दीपक साह को लूट के दौरान गोली मार दी गई. बदमाशों ने विरोध करने पर सीने में गोली दागी. कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है और वे निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं.

Advertisement
मुजफ्फरपुर में मक्का कारोबारी को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में मक्का कारोबारी को मारी गोली
Saurabh Jha|Updated: Jul 12, 2025, 09:21 AM IST
Share

वैशाली जिले के बालिगांव थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के व्यापारी के साथ दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें मक्का कारोबारी दीपक साह को अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी. दीपक वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाना अंतर्गत चिकनौटा से अनाज बेचकर लौट रहे थे. वे सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के निवासी हैं.

घटना उस समय हुई जब दीपक साह ताजपुर से मक्का बेचकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दीपक को सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही वे खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल कारोबारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजनों ने बताया कि दीपक साह मक्का का कारोबार करते हैं. वे गांव-गांव जाकर मक्का खरीदते हैं और फिर उसे बड़े व्यापारियों को बेचते हैं. घटना के दिन भी वे मक्का बेचकर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.

फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- सीवान में दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}