Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की है, जहां एक 17 साल की लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. लड़की की मौत के बाद उसके पिता ने केस-मुकदमा से बचने के लिए आनन-फानन में घर के पीछे बेटी के शव को जला दिया. घटना को लेकर बताया गया कि प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या कर उसे बर्तन पकाने वाले भट्टे में जला दिया और इस घटना को लेकर हॉरर किलिंग की बात कही गई. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि कई दिनों तक पुलिस को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी, लेकिन स्थानीय चौकीदार अनिल राय को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी सूचना मुशहरी थाना को दी. जिसके बाद पिता नरेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: 'मैं दांत दिखाने गई थी, डॉक्टर करने लगा गंदी हरकत', लड़की ने सुनाई दर्द भरी घटना
मृतिका के पिता की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच की गई तो हॉरर किलिंग की बात गलत निकली और इस मामले में सुसाइड का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान निशु कुमारी के रूप में हुई है. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि निशु का पास के ही गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों फरार भी हो गये थे. हालांकि, दोनों कुछ समय बाद वापस लौट आए थे. 24 अप्रैल को अचानक लड़की ने घर पर कीटनाशक खाकर सुसाइड कर ली. जब पिता नरेश पंडित घर आए तो पुलिस के डर से आनन-फानन में घर के पीछे बेटी के शव को जला दिया. कई दिनों तक मामला दबा रहा और इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी.
ये भी पढ़ें: Fake Birth Certificate:जब नहीं है एक भी मुस्लिम परिवार, फिर कहां से आ गए 3000 बच्चे?
वहीं, करीब 1 सप्ताह के बाद चौकीदार को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उसी के बयान पर केस दर्ज किया गया कि उसके पिता ने ही लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे जला दिया. जिसके बाद पिता नरेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के चाचा ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है और लड़की ने सुसाइड किया था, जिसको लेकर उसे घर के पीछे जला दिया गया. हालांकि, इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी SDPO -2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को जलाने का मामला सामने आया है, लेकिन इसमें प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की बात सामने आ रही है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!