trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02801094
Home >>Bihar Jharkhand Crime

पूर्णिया में दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता, 7 महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता सुमन का शव उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतका के गले पर नाखून के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे मायके वालों ने गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
पूर्णिया में नवविवाहिता का शव मिला
पूर्णिया में नवविवाहिता का शव मिला
Saurabh Jha|Updated: Jun 14, 2025, 11:52 PM IST
Share

पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड 1 में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतका के गले पर नाखून के काले और गहरे निशान मिले हैं, जो प्रथम दृष्टया हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही, मायके वालों ने ससुराल पक्ष और दामाद पर गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है.

मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि ससुराल वाले 2 लाख रुपए और एक सिलाई मशीन की अपनी डिमांड पूरी न होने से नाराज थे. मायके वालों का कहना है कि उनके दामाद ने अपनी सास, ससुर और दादी सास के साथ मिलकर उनकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी है. यह घटना तब सामने आई, जब बेटी के ससुराल वालों ने अचानक फोन करके उसकी तबीयत खराब होने की सूचना दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अपनी बेटी का शव कमरे के बेड पर पड़ा पाया.

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 7 महीने पहले, यानी 25 नवंबर को ही उन्होंने अपनी बेटी सुमन की शादी मोहित कुमार के साथ धूमधाम से तय तमन्ना के साथ की थी. उस समय उन्होंने दहेज में 4 लाख रुपए नकद और जेवर भी दिए थे. शादी के शुरुआती दो महीनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने छोटी-बड़ी चीजों की डिमांड शुरू कर दी. मायके वालों ने किसी तरह इन डिमांड्स को पूरा भी किया.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि पिछले एक महीने से दामाद और ससुराल वाले उनसे 2 लाख रुपए और एक सिलाई मशीन की लगातार मांग कर रहे थे. इस डिमांड को पूरा न करने पर वे उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. बेटी ने फोन पर भी अपनी साथ हो रही ज्यादती और परेशानी के बारे में परिजनों को बताया था. मायके वाले बताते हैं कि आज अचानक बेटी के ससुराल वालों का फोन आया और तबीयत खराब होने की बात कही, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो बेटी मृत मिली.

सूचना पाकर मधुबनी थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मायके वालों ने पति, सास, ससुर, देवर और दादी सास के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी नामजद आरोपियों को पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके. इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा के भयावह चेहरे को उजागर कर दिया है.

इनपुट- मनोज कुमार

ये भी पढ़ें- 'भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर क्यों घुसी?' रविशंकर प्रसाद ने दिया धाकड़ जवाब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}