Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के सोनाहतू थाना क्षेत्र में हाल ही में सामने आई दो अलग-अलग लूट की घटनाओं ने पुलिस को सकते में डाल दिया था. एक के बाद एक हुई इन वारदातों से ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल बन गया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे. लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, तो जो सामने आया वह चौंकाने वाला था. दरअसल, दोनों ही कथित लूट की वारदातें एक ही व्यक्ति द्वारा रची गई मनगढंत कहानियां थीं. इनका उद्देश्य सिर्फ एक था, ऑनलाइन गेम में हार चुके पैसे की भरपाई.
यह भी पढ़ें: नालंदा में 5 लोगों ने खाया जहर, 4 की मौत, परिवार आर्थिक तंगी से था परेशान
ऑनलाइन गेम 'एविएटर' ने बना दिया अपराधी
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोहेल अंसारी के रूप में हुई है, जो एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्यरत था. पुलिस जांच में सामने आया कि सोहेल को ऑनलाइन गेम 'एविएटर' खेलने की लत लग गई थी. शुरुआत में उसने इस गेम में 1 लाख रुपये जीत लिए, जिससे उसे झूठा आत्मविश्वास मिला और वह लगातार गेम में पैसे लगाता चला गया. जल्द ही उसकी हार शुरू हो गई और जब खर्च करने के लिए पैसे नहीं बचे, तो उसने एक शातिर योजना बनाई, वह खुद के साथ लूट होने का नाटक करना.
खुद से रची लूट की साजिश
12 जून को आरोपी ने पुलिस में शिकायत की कि चार अज्ञात लोगों ने उससे ₹62,000 की लूट की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला. ठीक एक महीने बाद, 11 जुलाई को, उसने दोबारा शिकायत दर्ज करवाई कि इस बार उससे ₹65,000 लूट लिए गए हैं. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने गहनता से पूछताछ व जांच शुरू की. जब आरोपी की लोकेशन, बयान और घटनाक्रम मेल नहीं खाए, तो पुलिस को शक हुआ. आखिरकार, आरोपी ने पूरी सच्चाई कबूल कर ली कि उसने कोई लूट नहीं की बल्कि कंपनी के पैसे को खुद गबन कर ऑनलाइन गेम में उड़ा दिया.
पुलिस की सक्रियता से खुलासा
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी और साक्ष्य-आधारित जांच के ज़रिए पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करने, विश्वासघात और गबन जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इनपुट- कामरान जलीली
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!