trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837733
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Patna Crime: पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने एक के बाद एक मारी 4 गोलियां

Patna Crime News: शेखपुरा गांव में बदमाशों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी. वह पुनपुन के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके थे. बीजेपी नेता होने के साथ ही ग्रामीण पशु चिकित्सक थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jul 13, 2025, 06:10 AM IST
Share

Patna BJP Leader Murder: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक हो रही हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. इस बार बदमाशों ने स्थानीय बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार (12 जुलाई) की रात को पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा गांव में बदमाशों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट को गोलियों से भून दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बीजेपी नेता को 4 गोलियां मारीं. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. 

मृतक सुरेंद्र केवट अपने परिवार के साथ शेखपुरा गांव में रहते थे. वह पुनपुन के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके थे. बीजेपी नेता होने के साथ ही ग्रामीण पशु चिकित्सक थे और खेती-किसानी भी किया करते थे. पद पर नहीं होने के बावजूद वह राजनीतिक रूप से क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को वह खाना खाकर गांव से बाहर स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित अपने खेत पर गए हुए थे. वापस घर आने के लिए वे जैसे ही सड़क पर आए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. 

ये भी पढ़ें- Supaul: मोस्ट वांटेड अपराधी सनकी राजा गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं गोलियों की आवाज पर स्थानीय लोग वहां दौड़कर पहुंचे तो बीजेपी नेता को जमीन पर घायल पड़ा हुआ देखा. सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और तुरंत उन्हें पटना एम्स लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना पर थानाध्यक्ष आरके पाल ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}