Encounter In Patna: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने कुख्यात बदमाश रोशन शर्मा का एनकाउंटर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस की गोली से घायल होने के कारण बदमाश को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ फुलवारी शरीफ में हुई. सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर से पूरा इलाका दहल गया. कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा जहानाबाद का रहने वाला है. आरोपी काफी लंबे समय से अपराध का पर्याय बना हुआ था और बिहार पुलिस की टेंशन बढ़ा रहा था. राजधानी पटना में भी आरोपी पर हत्या और लूट के कई अपराधिक मामले हैं. पुलिस को काफी लंबे समय से उसकी तलाश थी.
पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष की टीम जहानाबाद से रोशन शर्मा और उसके सहयोगी धीरेंद्र उर्फ कक्कू की गिरफ्तारी के लिए गई थी. इस दौरान धीरेंद्र उर्फ कक्कू फरार हो गया, जबकि रोशन को गिरफ्तार कर पटना लाया गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस बुधवार की सुबह फुलवारीशरीफ के कुरकुरी रोड पहुंची थी, जहां अपराधी ने पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लगी. पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद घटनास्थल पर मौजूद रहे और ऑपरेशन की निगरानी की. मुठभेड़ के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है.
ये भी पढ़ें- गुमला पुलिस को बड़ी सफलता, 15 लाख का इनामी PLFI कमांडर मुठभेड़ में मारा गया
बता दें कि अपराधी रोशन शर्मा के खिलाफ पटना के कंकड़बाग, रामकृष्ण नगर, अगमकुआं के साथ कई थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड पर चालक कृपानाथ शर्मा की गोली मारकर हत्या मामले में भी इसी बदमाश का नाम सामने आया था. कुम्हरार में रॉकी नाम के युवक को चाकू मारने और एक पेट्रोल पंप लूट की वारदात में भी रोशन शर्मा शामिल था.
रिपोर्ट- इश्तियाक खान
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!