Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना के पिपलावां थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपराधियों के पास से कैश, हथियार, मोबाइल और कार भी जब्त किया गया है. वहीं गिरफ्तार चारों अपराधी कन्हौली मसौढ़ी और सारण के रहने वाले हैं. ये चारों अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान क्यों लड़ना चाहते हैं विधानसभा चुनाव? खुद कर दिया खुलासा
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल के पिपलावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बल द्वारा बाजार के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन सवार भागने लगा. पुलिस की तत्परता से वाहन को रोका गया और चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-2 (SDPO-2) दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजा कुमार, सोनू कुमार, नीतीश कुमार और अंकित कुमार शामिल हैं. यह लोग कन्हौली मसौढ़ी और सारण के रहनेवाले है. इनके पास से दो पिस्तौल, 04 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक कार के साथ तीन लाख तीस हजार कैश भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार राजा कुमार और सोनू कुमार पर पहले से भी कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं. मसौढ़ी थाना में दर्ज मामलों में इन पर हत्या और लूट की धाराओं में केश चल रहा है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.
इनपुट- इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!