Patna Digital Arrest: बिहार में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी पटना के हनुमान नगर इलाके में रहने वाले PMCH के रिटायर डॉक्टर दंपति को साइबर ठगों ने 12 दिनों तक घर में ही डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 95 लाख रुपये की ठगी कर डाली. नकली सीबीआई अफसर, जज और वकील बनकर साइबर ठगों ने इस बड़ी धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है. ठगी की घटना PMCH के रिटायर डॉक्टर राधेमोहन प्रसाद संग हुई है. फिलहाल पीड़ित डॉक्टर राधेमोहन ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है और इसके बाद जांच भी शुरू हो गई है. साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद डॉक्टर राधेमोहन के 53 लाख रुपये को होल्ड करवा दिया गया है.
डॉ. राधेमोहन प्रसाद के बेटे डॉ. सौरभ मोहन ने बताया कि 21 मई को मेरी मां और पापा घर पर ही थे. तभी मुंबई से एक फोन कॉल आया. सामने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा, मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज हुआ है. मुंबई आना होगा. डॉ. सौरभ ने बताया कि मेरे पिताजी ने कहा कि इतनी जल्दी मुंबई कैसे आ सकते हैं? फिर उसने कोलाबा पुलिस स्टेशन का नंबर दिया. इसके बाद पापा ने उनसे बात की तो उनलोगों ने बताया कि डॉ. राधेमोहन प्रसाद और छवि प्रसाद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है. एक वीडियो कॉल भी आया था, जिसमें वे सब पुलिस ड्रेस में थे.
ये भी पढ़ें- Jehanabad: सनकी पति ने पत्नी को कुदाल से काट डाला, परिजनों को भी नहीं पता कारण
डॉ. सौरभ ने बताया कि पापा और मम्मी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने पूरी तरह से अपनी बातों में ले लिया. उन्होंने कहा, आपके नंबर से धोखाधड़ी हुई है. आप पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. आप मोस्टवांटेड हैं. आप रुपए नहीं भेजेंगे तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डॉक्टर दंपति को साइबर ठगों ने इतना डराया और धमकाया कि दोनों ने खुद ही जाकर बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर कर दिए. डॉक्टर दंपति ने 6 बार में आरटीजीएस के जरिए एक करोड़ 95 लाख रुपए ट्रांसफर किए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!