trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02864599
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Patna Sex Racket: सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, मौके पर मिलीं तीन युवतियां

Patna Sex Racket: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या नगरी इलाके में शनिवार को पुलिस ने कथित सेक्स रैकेट की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. डायल 112 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दीघा थाने की पुलिस टीम ने एक किराए के मकान में छापेमारी की, जहां पिछले आधे घंटे से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
पटना में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी
पटना में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी
Shubham Raj|Updated: Aug 02, 2025, 01:31 PM IST
Share

Patna Sex Racket: बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या नगरी इलाके में शनिवार को कथित सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर एक किराए के मकान में छापेमारी की, जहां लगभग आधे घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया. डायल 112 के अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि अयोध्या नगरी के एक मकान में बाहर से लड़कियों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत दीघा थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: अफसाना का प्रेमी शमशाद ने बनाया अश्लील वीडियो, परेशान होकर महिला ने कर ली सुसाइड

तीन युवतियां मिलीं
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के अंदर से तीन युवतियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान एक ने खुद को पश्चिम बंगाल, दूसरी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और तीसरी ने बिहार के राजगीर की निवासी बताया. तीनों ने दावा किया कि वे एक 'एस के इवेंट' नामक संस्था से जुड़ी हैं और शादी, पार्टी एवं अन्य आयोजनों में डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस का काम करती हैं.

फिलहाल कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली
तलाशी के दौरान अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु या सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस फिलहाल तीनों युवतियों से पूछताछ कर रही है और उनके दावों की सत्यता की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मकान में चल रही गतिविधियों की पुष्टि हो सके. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जिस 'एस के इवेंट' संस्था का जिक्र युवतियों ने किया, वह वैध है या नहीं. साथ ही मकान मालिक की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है, क्या उसे किरायेदारों की गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं.

हालांकि, शुरुआती जांच में कोई आपत्तिजनक सबूत नहीं मिला है, लेकिन जिस प्रकार की सूचना पुलिस को मिली थी, उसे हल्के में नहीं लिया जा रहा है. पुलिस इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई है और स्थानीय लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि अगर यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा पाया गया, तो आगे और भी छापेमारी की जाएगी.

इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}