Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रों से करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर फरार होने का आरोप लगा है. मामला टाटीसिल्वे स्थित एक निजी संस्थान का है, जहां परीक्षा से पहले छात्रों को फीस क्लियर करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा हुआ है, जिसने छात्रों के भविष्य को संकट में डाल दिया है.
प्रोफेसर ने अपने खाते में मंगवाई फीस
छात्रों के अनुसार, फीस काउंटर पर भारी भीड़ लगी थी और लंबा इंतजार करना पड़ रहा था. इस दौरान कॉलेज का ही एक प्रोफेसर, जो फीस काउंटर पर बैठा था, छात्रों से कहा कि वे सीधे उसके व्यक्तिगत बैंक खाते में फीस ट्रांसफर कर दें, और नो ड्यूज बाद में मिल जाएगा. उस पर भरोसा कर करीब 40 से 45 छात्रों ने उसकी बात मान ली और अपने भविष्य की चिंता में रकम ट्रांसफर कर दी. छात्रों ने बताया कि वे बार-बार रिसीप्ट के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें कोई दस्तावेज नहीं मिला. जब यह बात कॉलेज मैनेजमेंट तक पहुंची, तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ.
आर्थिक तंगी में पढ़ रहे छात्रों पर दोहरी मार
छात्रों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से घरवालों को मनाकर और आर्थिक तंगी के बावजूद कॉलेज की फीस का इंतजाम किया था. वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बेहतर बनाना चाहते थे, लेकिन अब फीस की रकम लूट जाने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है. कॉलेज प्रशासन का नियम है कि जब तक फीस पूरी तरह जमा नहीं होती, तब तक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती. अब छात्र दुविधा में हैं कि दोबारा से इतनी रकम कहां से लाएं.
पुलिस जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने पुष्टि की है कि पुलिस को मामला सौंपा गया है और प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
इनपुट- कामरान जलील
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!