trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02758884
Home >>Bihar Jharkhand Crime

Purnea News: पूर्णिया की लुटेरी पुलिस! वाहन चेकिंग के दौरान वर्दी की धौंस दिखाकर कारोबारी से छीने पैसे

Purnea Crime News: पूर्णिया में खजांची हाट थाना की गश्ती पुलिस ने चुन्नी उरांव चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिजनेसमैन को धमकी देकर उससे 1 लाख 10 हजार रुपये छीन लिए. पीड़ित ने एसपी से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

Advertisement
पूर्णिया पुलिस
पूर्णिया पुलिस
K Raj Mishra|Updated: May 15, 2025, 01:45 PM IST
Share

Purnea Crime News: बिहार के पूर्णिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है. यहां पुलिस लोगों को सुरक्षा देने की बजाय लूटने का काम कर रही है. पुलिसवालों ने यह काम वर्दी पहनकर किया. यह मामला खजांची हाट थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि खजांची हाट थाना के ही दरोगा अरुण कुमार झा, सिपाही योगेंद्र पासवान, सिपाही अनुज कुमार और उनके साथ एक सिविल व्यक्ति अमन कुमार उर्फ गोलू ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यापारी से जबरन पैसे छीन लिए. मामला सामने आते ही आरोपी दरोगा समेत तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने भी तुरंत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पर गश्त के दौरान एक वाहन सवार युवक से जबरन पैसे वसूलने का आरोप है.

पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीते मंगलवार (13 मई) को कसबा थाना क्षेत्र के मोहिनी का अभिनन्दन यादव नामक एक युवक के द्वारा केहाट थाना में आकर एक अभ्यावेदन समर्पित किया गया. जिसमें यह आरोप लगाया गया कि बीती रात करीब 12 बजे केहाट थाना क्षेत्र के चुन्नी उरांव चौक के पास पुलिस वाहन में सवार वर्दीधारी व्यक्तियों एवं एक अन्य सिविल परिधानधारी व्यक्ति के द्वारा उनके पास धारित डेढ़ लाख रुपये में एक लाख दस हजार रुपये की धनराशि छीन ली गई है. उस दौरान इन सभी के द्वारा उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी दी गई. अभिनन्दन यादव के द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों का हुलिया और धारण किए हुए परिधान के बारे में विस्तृत रूप से केहाट थाना की पुलिस को जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- जहां तय था रिश्ता वहां टूट गया, शिवानी वहीं करना चाहती थी शादी,महिला सिपाही ने दी जान

इस मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच प्रारम्भ की गई. इस मामले में प्राप्त साक्ष्यों व सबूतों के आधार पर अनुवर्ती कार्रवाई करते हुए गश्ती पुलिस गाड़ी का निजी चालक अमन कुमार उर्फ गोलू साकिन गढ़िया विशनपुर, थाना के नगर के पास से छीनी गई कुल धनराशि 1.10 लाख को बरामद कर लिया गया है. यह व्यक्ति उस वक्त पुलिस बल के साथ मौजूद था.चालक अमन कुमार उर्फ गोलू की निशानदेही पर इस प्रकरण में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.इन चारों को न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित करने के संबंध में अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निलम्बित करने की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- मनोज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}