trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02689051
Home >>Bihar Jharkhand Crime

राजीव सिंह आत्महत्या केस, पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी, जानें मामला

धनबाद के इन्क्लेव अपार्टमेंट में रहने वाले राजीव सिंह ने 17 मार्च को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी पत्नी, चचेरे भाई, ससुर और पत्नी के भाई-भाभी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.

Advertisement
राजीव सिंह आत्महत्या मामला
राजीव सिंह आत्महत्या मामला
Saurabh Jha|Updated: Mar 21, 2025, 07:59 PM IST
Share

धनबाद के इन्क्लेव अपार्टमेंट में रहने वाले राजीव सिंह ने 17 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपने आत्महत्या के पीछे जिम्मेदार लोगों के नाम लिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राजीव सिंह ने अपनी पत्नी, चचेरे भाई, ससुर, पत्नी के भाई और उसकी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.  

वायरल वीडियो में राजीव सिंह बार-बार यह कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने जिन लोगों को अपना करीबी समझा, उन्होंने ही उन्हें धोखा दिया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने समाज और प्रशासन से अपील की कि जिन लोगों के नाम उन्होंने लिए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.  

वीडियो के अलावा राजीव सिंह ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसे उन्होंने मेल के जरिए भी भेजा था. पुलिस ने इस सुसाइड नोट को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेज दिया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.  

मृतक के भाई संजीव कुमार सिंह ने राजीव सिंह की पत्नी, चचेरे भाई और अन्य तीन लोगों के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजीव सिंह पिछले कई दिनों से तनाव में थे और परिवार को एक करने की कोशिश में लगे थे, लेकिन उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राजीव सिंह ने अपनी पत्नी और चचेरे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जो अभी जांच के अधीन है.  

धनबाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, नोशाद आलम ने पुष्टि की है कि राजीव सिंह ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था और इसमें पत्नी सहित पांच लोगों को अपनी मौत का दोषी बताया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रगान को लेकर बिहार में सियासी संग्राम, राजद ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}