trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02717992
Home >>Bihar Jharkhand Crime

RJD के MLC 12 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, मो. शोएब को बाद में समझ में आयी असलियत

Patna News: राजद MLC को साइबर ठगों ने अपने झांसे में लिया और पूरे दिन डिजिटल अरेस्ट करके रखा. मनी लॉन्ड्रिंग के केस का हवाला देकर बदमाशों ने RJD नेता को इस कदर डराकर रखा कि वो दिन भर बदमाशों की बात में आते रहे, लेकिन बाद में माजरा समझ गए तो केस दर्ज कराया.

Advertisement
साइबर ठगों ने राजद एमएलसी को 12 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट
साइबर ठगों ने राजद एमएलसी को 12 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट
Shailendra |Updated: Apr 15, 2025, 05:26 PM IST
Share

Patna: बिहार समेत पूरे देश में साइबर अपराधी आम तो आम माननीय लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर अपराधियों ने राजद के एमएलसी मोहम्मद सोहेब को अपना ठगी का शिकार बनाया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन मनी लांड्रिंग के मामले बताकर एमएलसी को 12 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर उनके बारे में पूरी जानकारी ली. हालांकि, एमएलसी को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो रही है तब उन्होंने कॉल कट इस घटना की जानकारी तुरंत ही साइबर थाने की पुलिस को दी, जिसके बाद बीते 9 अप्रैल को लिखित शिकायत साइबर थाने को दी गई. 

शिकायत मिलने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाना डीएसपी राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 9 अप्रैल को माननीय एमएलसी की तरफ से एक लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि उनको 12 घंटे तक साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट रखा था. उनसे साइबर ठगों की पूरी जानकारी ली गई है. 

डीएसपी राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राजद के एमएलसी मोहम्मद सोहेब के साथ फिलहाल किसी भी तरह की ठगी नहीं हुई है. हालांकि, उनके दिए गए आवेदन में दो नंबरों का जिक्र किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही आगे की विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: मामी की बहन से भांजे को प्यार, सुनील और मुस्कान ने रचा ली शादी

शिकायत के अनुसार, आठ अप्रैल को 64830850702 और 7866865784 नंबर से RJD नेता को फोन आया था. कॉल करने वाले ने बताया कि वो मुंबई पुलिस के साइबर सेल का अफसर है और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में बात कर रहा है. समय रहते हैं एमएलसी ने बात को समझ लिया और एमएलसी के खाते से पैसे नहीं निकाल पाए.

रिपोर्ट: रूपेंद्र श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:'थानेदार साहब आजमा कर देख लीजिए', 2 पुलिसकर्मी रील वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}