Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आरपीएफ (RPF) ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के पास से 84 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 12 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई आरपीएफ थानाध्यक्ष मनीष कुमार को मुखबिर ने सूचना दिया की राजधानी एक्सप्रेस से एक महिला भारी मात्रा में गांजा लेकर दिल्ली जा रही है.
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर पहुंची और टीम ने तत्काल कारवाई करते हुए बोगी संख्या B-2 के सीट संख्या 9 पर बैठी एक महिला से पूछताछ की. जब महिला ने पुलिस को गलत बयान दे कर भटकाने की कोशिश की तो RPF टीम में शमिल महिला सिपाही ने सख्ती दिखाई तो वह सारी सच्चाई बताई.जिसके बाद महिला के पास से चार ट्रॉली बैग बरामद किया और उस ट्रॉली बैग में रखा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया.
पूरे मामले पर रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि महिला पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से दिल्ली जा रही थी.उसके पास 4 ट्रॉली बैग और एक थैला था,जब उसके सामान की तलाशी ली गई,जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: एसएसपी बन ठग ने महिला दारोगा को फंसाया, होटल मैनेजर को थाने बुलाया, जानिए पूरा मामला
गिरफ्तार महिला की पहचान शाहिजोन बीबी (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के नजरुल मियां की पत्नी है और उसके ट्रॉली बैग से गांजा की मात्रा कुल 84 किलोग्राम पाई गई. RPF ने महिला को गिरफ्तार कर चारों ट्रॉली बैग और थैला के साथ मुजफ्फरपुर GRP के हवाले कर दिया है.अन्य तस्करों की तलाश जारी है.RPF थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी दी है.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार
यह भी पढ़ें: Vaishali News: महिलाओं का फोटो खींचने के बहाने उतरवा लेते थे गहने और फिर...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!