trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02748607
Home >>Bihar Jharkhand Crime

भईया की साली से प्यार करता था युवक, बड़े भाई ने सुपारी देकर मरवा डाला, ऐसे खुला मामला

Jharkhand News: बोकारो में 4 मई 2025 को एनएच-23 के पास एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जांच में मृतक की पहचान धनंजय गुप्ता के रूप में हुई.

Advertisement
भाई की हत्या
भाई की हत्या
Nishant Bharti|Updated: May 08, 2025, 07:37 PM IST
Share

बोकारो: बोकारो पुलिस ने मात्र 72 घंटों में एक जघन्य हत्या कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली इस घटना में हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का बड़ा भाई ही निकला, जिसने एकतरफा प्रेम में अपने छोटे भाई को मरवाने की साजिश रची थी. यह दिल दहला देने वाली घटना 4 मई 2025 की है, जब बोकारो के एनएच-23 फोरलेन स्थित उड़ान शोरूम के पास चाकू से गोदे गए एक शव की बरामदगी हुई. मृतक की पहचान हरला थाना क्षेत्र के शिव शक्ति कॉलोनी निवासी टोटो चालक धनंजय गुप्ता के रूप में हुई. मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, परिवारिक विवाद और प्रेम-प्रसंग से जुड़ा सनसनीखेज सच सामने आया.

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अजय गुप्ता अपनी पत्नी की छोटी बहन काजल कुमारी से एकतरफा प्रेम करता था. लेकिन काजल का प्रेम संबंध धनंजय से था और दोनों ने एक साल पहले शादी भी कर ली थी. इस बात से नाराज अजय ने अपने भाई धनंजय से बदला लेने की ठानी और उसकी हत्या की सुपारी अपने साथी करण राय को 1 लाख 40 हजार रुपये में दे दी.

ये भी पढ़ें- बिहार के इस घर में अचानक निकल आए 38 सांप के बच्चे, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

करण राय ने योजना के तहत धनंजय को घुमाने के बहाने बुलाया और उड़ान शोरूम के पास ले जाकर धारदार चाकू से उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों, 19 वर्षीय रोहित यादव और 19 वर्षीय अभिषेक कुमार महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मैरून रंग की स्कूटी (JH09AZ-5209), खून सना चाकू, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और खून लगे कपड़े बरामद कर लिए हैं. एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने डॉग स्क्वाड, एफएसएल और तकनीकी शाखा की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया. शेष अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है.

इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}