Darbhanga: दरभंगा जिले में कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में 28 जनवरी, 2025 को शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या दिनदहाड़े हो गई थी. वह बुलेट पर महिला शिक्षक के साथ स्कूल जा रहे थे, तभी बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने खूब बवाल मचाया था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. अब इस हत्याकांड को लेकर दरभंगा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने प्रिंसिपल समेत 7 को गिरफ्तार किया है.
बिरौल एसडीपीओ मनीष चन्द्र ने बताया कि पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल रामचन्द्र पासवान, सहायक शिक्षक शम्भू चौधरी समेत सात को आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो देसी कट्टा और चार गोली, 6 मोबाइल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि हत्या की कीमत 5 लाख रुपए तय हुए थी. 50 हजार रुपया एडवांस दी गयी थी और रकम घटना को अंजाम देने के बाद देना तय हुआ था. उसके बाद मुकेश और रंजन ने घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रंजन यादव का रामाश्रय यादव के साथ साल 2022 से जमीनी विवाद चल रहा था. शिक्षक की हत्या के लिए रंजन यादव को हाई स्कूल कुशेश्वरस्थान में हत्या के लिए सुपारी हीरा यादव ने दिया था. हीरा यादव ही शिक्षक के स्कूल आने जाने की रेकी किया करता था.
यह भी पढ़ें:फंस गए CM नीतीश! राष्ट्रगान अपमान पर बेगूसराय कोर्ट ने नोटिस भेजने का दिया आदेश
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शिक्षक रामाश्रय यादव का स्कूल की एक शिक्षिका से प्रेम संबंध था, जिससे प्रिंसिपल क्रोधित थे. प्रिंसिपल साहब भी महिला शिक्षिका पर फिदा थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सात आरोपियों में तीन सहरसा जिला का रहने वाले है. एक सुपौल और तीन दरभंगा का रहने वाले है.
रिपोर्ट: मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें:JSSC-CGL Paper Leak: परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में 8 गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!