Bhagalpur News: बिहार में अपराधियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. अब बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे विश्वजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दो भाईयों के आपसी झगड़े में हुई फायरिंग में विश्वजीत को गोली लगी और उनका निधन हो गया. इस घटना में विश्वजीत की मां भी घायल हुईं. बताया जा रहा है कि नल के पानी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों में मारपीट हो गई और फिर जयजीत ने फायरिंग कर दी.
फायरिंग में विश्विजित को गोली लग गई और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना में जयजीत भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है. साथ ही विश्विजित की मां हिना देवी को हाथ मे गोली लगी है. बीजेपी एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है वहीं विश्विजित के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. घटनास्थल पर नव्गछिया एसपी मामले की जांच कर रही है. विश्विजित और जयजीत गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं. हाईप्रोफाइल मामला और भाई भाई में मामला होने के कारण परिजन खबर कवरेज से भी रोक रहे हैं. कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.
ये भी पढ़ें- क्या कर रही पुलिस? घर के आगे बैठे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, हुई मौत
उधर राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही गांव में युवक को अपराधियों ने बैक टू बैक 3 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. चना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीनियर एसपी मामले की जांच और अपराधियों के तलाश में जुटे हैं. मृतक युवक की पहचान इसी गांव के निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोनू कुमार अपने घर के दरवाजे के पास बीती रात बैठा हुआ था, तभी अपराधियों ने उसपर दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी और एक के बाद एक सोनू को तीन गोली लगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!