trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02702204
Home >>Bihar Jharkhand Crime

नालंदा में जमीन विवाद में पत्नी ने की पति की हत्या, वहीं सिवान में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप

नालंदा जिले में तीन कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. यह घटना शेखपुरा जिले के पहाड़िया गांव में हुई. वहीं, सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में अष्टयाम पूजा देखने गए युवक का शव मिला है. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

Advertisement
नालंदा और सीवान में दो हत्याएं
नालंदा और सीवान में दो हत्याएं
Saurabh Jha|Updated: Apr 01, 2025, 05:00 PM IST
Share

Nalanda Crime News: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. घटना शेखपुरा जिले के पहाड़िया गांव की है, जहां नूरसराय के केवई बीघा निवासी इंद्रजीत रविदास अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. बताया जा रहा है कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई. विवाद के बाद इंद्रजीत अपनी पत्नी को मनाने के लिए अगले दिन ससुराल पहुंचा. इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि इस हत्या में मुख्य भूमिका उसकी पत्नी की ही थी.

घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं. मृतक के परिजनों ने नूरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पत्नी, सास, ससुर और मृतक के साले को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Siwan Crime News: सीवान में रात से लापता युवक का मिला शव

सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जीबी नगर थाने के सोनबरसा निवासी नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह गांव में अष्टयाम पूजा देखने गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह जब गांव के लोग अपने पशु चराने के लिए निकले, तो पुखरेरा गांव के चंवर में शव देखकर सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिवार वालों को दी, जिन्होंने शव की पहचान की. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- संशोधन विधेयक अगर कानून बना तो दायरे में आएंगी बिहार-झारखंड की इतनी वक्फ संपत्तियां

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}